For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sridevi Birthday: 269 फिल्मों में श्रीदेवी ने कभी इस्तेमाल नहीं किया अपना असली नाम, जाने क्या थी वजह

02:41 PM Aug 13, 2025 IST | Arpita Singh
sridevi birthday  269 फिल्मों में श्रीदेवी ने कभी इस्तेमाल नहीं किया अपना असली नाम  जाने क्या थी वजह
Sridevi Birthday

Sridevi Birthday: 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के शिवकाशी में जन्मी श्रीदेवी सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा का वो चेहरा थीं, जिसने लाखों दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। अपने समय में वो बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थीं और उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पहली फीमेल सुपरस्टार कहा गया।

Sridevi Birthday
Sridevi Birthday

बचपन से शुरू हुआ सफर

श्रीदेवी का असली नाम श्रीदेवी अय्यपन था। महज चार साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों में कदम रखा। उनकी पहली फिल्म 1967 की तमिल मूवी ‘कंधन करुणाई’ थी, जिसमें उन्होंने बाल कलाकार का रोल किया। इसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी कई यादगार किरदार निभाए।

Sridevi Birthday
Sridevi Birthday

बॉलीवुड में पहचान

1978 में फिल्म ‘सोलहवां सावन’ से उन्होंने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया, लेकिन असली पहचान 1983 की ‘हिम्मतवाला’ से मिली। यह फिल्म सुपरहिट रही और श्रीदेवी रातोंरात स्टार बन गईं। इसके बाद तो उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं —

  • ‘सदमा’ (1983) – इमोशनल ड्रामा जिसने दर्शकों को रुला दिया
  • ‘नगीना’ (1986) – नागिन के रोल में उनकी अदाकारी ने सबको चौंका दिया
  • ‘मिस्टर इंडिया’ (1987) – “हवा हवाई” गाने से लेकर कॉमेडी तक, सबमें परफेक्ट
  • ‘चालबाज’ (1989) – डबल रोल में उनका मस्त अंदाज
  • ‘लम्हे’ (1991) – अलग तरह की लव स्टोरी
  • ‘खुदा गवाह’, ‘जुदाई’ और कई हिट्स
Sridevi Birthday
Sridevi Birthday

जीतेंद्र के साथ सुपरहिट जोड़ी

80 के दशक में उनकी और जीतेंद्र की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया। दोनों ने साथ में 16 फिल्में कीं, जिनमें ‘मवाली’, ‘सुहागन’, ‘घर संसार’ और ‘सोने पे सुहागा’ जैसी हिट्स शामिल हैं। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रही।

 

अवॉर्ड्स और सम्मान

श्रीदेवी को अपने करियर में कई फिल्मफेयर और नेशनल अवॉर्ड मिले। 2013 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया। उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनका मोम का पुतला लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया।

 

पर्सनल लाइफ और वापसी

1996 में उन्होंने फिल्ममेकर बोनी कपूर से शादी की। उनकी दो बेटियां – जाह्नवी और खुशी कपूर – आज बॉलीवुड में सक्रिय हैं। शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली, लेकिन 2012 में फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से शानदार वापसी की। यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई।

इसके बाद उन्होंने ‘मॉम’ जैसी फिल्में भी कीं, लेकिन 24 फरवरी 2018 को दुबई में उनका आकस्मिक निधन हो गया। यह खबर सुनकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वाले स्तब्ध रह गए।

Sridevi Birthday
Sridevi Birthday

Sridevi Birthday: बोनी कपूर का इमोशनल पोस्ट

आज, उनकी 62वीं जयंती पर बोनी कपूर ने सोशल मीडिया पर श्रीदेवी को याद करते हुए दो तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा –

“हां, आज तुम 62 साल की नहीं हो। तुम 26 साल की हो। जन्मदिन मुबारक हो। हम आज भी तुम्हारे सभी जन्मदिनों की यादें ताजा कर रहे हैं।”

बोनी कपूर का यह पोस्ट फैंस के दिलों को छू गया। कमेंट सेक्शन में लोग भी उन्हें याद कर भावुक हो रहे हैं।

Sridevi Birthday
Sridevi Birthday

श्रीदेवी की विरासत

श्रीदेवी सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक ऐसी इंसान थीं जिन्होंने अपने टैलेंट, मेहनत और डेडिकेशन से खुद को एक मुकाम पर पहुंचाया। उन्होंने साबित किया कि महिला कलाकार भी फिल्म इंडस्ट्री में लीड रोल में दर्शकों को थिएटर तक खींच सकती हैं।

आज, उनकी जयंती पर फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी फिल्मों के डायलॉग, गाने और यादगार पलों को शेयर कर रहे हैं।

श्रीदेवी का सफर आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है — एक ऐसा सफर जिसमें टैलेंट, मेहनत और जुनून के दम पर असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है।

Also Read: Celebs on Stray Dogs: John Abraham से लेकर Rupali Ganguly तक, सेलेब्स जिन्होनें आवारा कुत्तों पर SC के आदेश का किया कड़ा विरोध

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×