टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

एसआरएस और आरएसएस एक ही सिक्के के दो पहलू : अशोक तंवर

NULL

02:35 PM Apr 04, 2018 IST | Desk Team

NULL

फरीदाबाद : कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने आज 20 हजार परिवारों के 30 हजार करोड रूपये हड़पने वाले एसआरएस ग्रुप के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए कहा कि एसआरएस और आरएसएस एक ही सिक्के के दो पहलु है तथा फरीदाबाद का एसआरएस घोटाला भी नीरव मोदी के घोटाले से भी बड़ा घोटाला है। इस पर आरएसएस और भाजपा सरकार में बैठे बड़े नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। फरीदाबाद के सेक्टर-10 स्थित राजस्थान भवन में एसआरएस पीडि़त मंच के बैनर तले आयोजित पत्रकार वार्ता में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने खुलकर आरोप लगाया कि केंद्र व हरियाणा सरकार में बैठे मंत्री जनता की खून-पसीने की कमाई को लूटने वालों को बचाने का काम कर रहे है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि विजय माल्या और नीरव मोदी ने तो बैंकों को हजारों करोड़ रुपयों की चंपत लगाई है, जबकि फरीदाबाद के एसआरएस ग्रुप के प्रबंधकों ने शहर के 80 हजार लोगों की जीवनभर की पूंजी हड़पने का काम किया है तथा कैसी विंडबना है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी आज तक न तो आरोपियों की गिर$फ्तारी की गई है और न ही उनके पासपोर्ट तक जब्त किए गए है, जिससे साफ पता चलता है कि इन धोखेबाज धंधेबाज लोगों पर भाजपा और आरएसएस का सीधा संरक्षण है। उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस पार्टी पीडि़त परिवारों के साथ तथा जल्द ही पीडि़त मंच के साथ जहां धरना प्रदर्शन कर लोकसभा व विधानसभा में इस महाघोटाले पर भाजपा सरकार को घेरने का काम किया जाएगा वहीं कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहली कलम से ऐसे फॉड किस्म के लोगों को जेल के सलाखों के अंदर पहुंचाने का काम करेंगे।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि आखिर देश की चौकीदार आंखें बंद किए क्यों बैठे है, क्या उन्हें हजारों परिवारों का उजडऩा व लगभग 30 हजार करोड़ का यह दिखाई नहीं दे रहा। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, राजेंद्र शर्मा, ज्ञानचंद आहुजा, सुमित गौड़, रेनू चौहान, आदि मौजूद थे। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि इस महाघोटाले पर व्यंगय कसते हुए कहा कि आज ऐसे हालात हो गए है कि मेरा मसीहा, मेरा ही कातिल वाली कहावत चरितार्थ हो रही है क्योंकि यहां तो साख डाल पर उल्लू बैठा है आखिर यह लोग शिकायत किससे करें क्योंकि सीबीआई से भी अब लोगों का भरोसा उठ चुका है। उन्होंने इस महाघोटाले की जांच सुप्रीमकोर्ट के संरक्षण में कराने की मांग करते हुए कहा कि एसआरएस ग्रुप घोटाला कानपुर के ठगगू के लड्डू जैसा है क्योंकि यहां ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको इन्होंने ठगा नहीं।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नीरव मोदी लाख रुपए की ज्वैलरी को करोड़ की बताकर बैंक से लोन लेता था, उसी तरह एसआरएस ग्रुप भी ज्वैलरी की आड़ में मोटा घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि यह सब मोदी मॉडल है, घोटाला करो, मैं बचा लूंगा। अशोक तंवर ने कहा कि एक व्यक्ति 20 कंपनियों में प्रबंधक के तौर पर रह सकता है, जबकि इस ग्रुप से 300-400 फर्जी कंपनियां अपने रिश्तेदारों व कर्मचारियों के नाम से बनाकर अब उन कंपनियों को दिवालिया दिखाकर जनता की कमाई को लूटने का काम किया है। इस मौके पर एसआरएस पीडि़त मंच के संयोजक जनक राज गुप्ता, सतीश मित्तल व मनोज अग्रवाल सहित अनेकों पीडि़त लोग मौजूद थे।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

– राकेश देव

Advertisement
Next Article