Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एसएसबी ने जीती ओवरआल ट्रॉफी

NULL

09:33 AM Apr 23, 2018 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : मेजबान सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के खिलाड़ी जवानों ने दूसरे अखिल भारतीय पुलिस खेलों की जूडो क्लस्टर चैंपियनशिप मे 28 स्वर्ण, 11रजत और 10 कांस्य पदकों सहित कुल 49 पदक जीतकर ओवर ऑल चैम्पियंस ट्रॉफ़ी अपने नाम कर ली। राजधानी के इंदिरा गाँधी स्टेडियम मे आयोजित जूडो, तायकवांडो, जिमनास्टिक और वुशु जैसे मार्शल आर्ट और कलात्मक खेलों मे मेजबान ने शानदार आयोजन के साथ अपनी श्रेष्ठता को भी बनाए रखा। ख़ासकर वुशु और तायकवांडो मेें एसएसबी के खिलाड़ी अव्वल रहे

चैंपियनशिप में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस की कुल 34 टीमों के 1114 खिलाड़ी (800 पुरुष और 314 महिला) ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट का आयोजन एसएसबी ने किया। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की टीम ने ओवरआल चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। सीआरपीएफ 7 स्वर्ण, 15 रजत और 9 कांस्य सहित कुल 31 पदक जीतकर दूसरे तथा बीएसएफ 2 स्वर्ण, 7 रजत और 11 कांस्य सहित कुल 20 पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रहा। जिमनास्टिक्स में बीएसएफ तथा सीआईएसएफ टीम ने बाजी मारी जबकि एसएसबी टीम उपविजेता रही। एसएसबी के जिमनास्ट कपिल को सर्वश्रेष्ठ जिमनास्ट घोषित किया गया।

पुरुष वर्ग में वुशु स्पर्धा में एसएसबी की टीम का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा और उसने चैंपियनशिप ट्राफी अपने नाम की। राजस्थान की टीम रनर अप रही। महिला श्रेणी में एसएसबी चैंपियन बनी और सीआरपीएफ दूसरे स्थान पर रही। जूडो स्पर्धा पुरुष वर्ग में पंजाब की टीम विजेता रही वहीं एसएसबी की टीम रनर-अप रही। महिला वर्ग में एसएसबी टीम ने जूडो ट्रॉफी जीती और सीआरपीएफ उपविजेता रही। पुरुष वर्ग ताइक्वांडो श्रेणी में एसएसबी की टीम ने चैंपियनशिप अपने नाम की और सीआरपीएफ के खिलाड़ दूसरे स्थान पर रहे। एसएसबी की महिला टीम ने ताइक्वांडो ट्रॉफी जीती और सीआरपीएफ टीम रनर-अप रही। समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजीव जैन (आईपीएस, निदेशक आसूचना ब्यूरो) ने विजेता टीमों और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।

(राजेन्द्र सजवान)

Advertisement
Advertisement
Next Article