अपराधियों पर एसएसपी सख्त, बोले उनकी जगह केवल जेल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जिले में संगठित अपराधियो, गुंडों, अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही के संकेत देते हुए अपनी तीन प्राथमिकताएं गिनाई हैं।
06:03 PM Nov 17, 2022 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जिले में संगठित अपराधियो, गुंडों, अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही के संकेत देते हुए अपनी तीन प्राथमिकताएं गिनाई हैं।
Advertisement
प्रेस को जारी बयान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि अब अपराधियों, संगठित गैंग के सदस्यों, गुंडों के लिए सिर्फ एक ही जगह है और वो है जेल। उन्होंने अपनी कार्यशैली का परिचय देते हुए जनपद में अपराधों पर रोक लगाने के लिए सभी थाना स्तर पर संगठित अपराध- अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की बात कही।
उन्होंने कहा कि उनके यहां कमान संभालने के बाद से अब तक 57 पेशेवर अपराधियों, बदमाशों, अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत 12 मुकदमें दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा गौकशी के मामलों में गैंगलीडर सहित 24, नकबजनी में 03, हत्या में 16, एनडीपीएस में 05, वाहन चोरी में 03 व अन्य अवैध कार्यों में 06 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 11 अभियुक्तों की अब तक गिरफ्तारी की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त दर्जनों अभियुक्त जिनके खिलाफ गैंगस्टर में मुकदमे दर्ज हैं और जो वर्तमान में जेल में निरुद्ध है, उनका विधि अनुसार ज्यूडिशियल रिमांड लिया जा रहा है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि विभिन्न थानों द्वारा चिन्हित 143 अराजक तत्वों पर गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही विधिक प्रक्रिया के उपरांत उन्हें जिले से तड़ीपार किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 16 गैंग के 40 सदस्यों को चिन्हित कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। कुल 107 संगठित अपराधियो पर गैंगस्टर और 143 पर गुंडा एक्ट में कार्यवाही की गई है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें दबिश दे रही है।
Advertisement
Advertisement