अनुच्छेद 370 पर बोले राहुल गांधी - सरकार के फैसले से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा
आर्टिकल 370 को समाप्त करते ही जम्मू-कश्मीर के अलावा देश के सभी हिस्सों में लोगों ने केंद्र सरकार के इस फैसला का खुले दिल से स्वागत किया।
National integration isn’t furthered by unilaterally tearing apart J&K, imprisoning elected representatives and violating our Constitution. This nation is made by its people, not plots of land.
This abuse of executive power has grave implications for our national security.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2019
सोमवार को अमित शाह ने राज्यसभा में एक संकल्प पत्र पढ़कर बताया है कि राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया है। आर्टिकल 370 को समाप्त करते ही जम्मू-कश्मीर के अलावा देश के सभी हिस्सों में लोगों ने केंद्र सरकार के इस फैसला का खुले दिल से स्वागत किया।

Join Channel