सिरफिरे आशिक ने होटल में घुसकर अभिनेत्री को बनाया बंधक, एसपी पर चलाई गोली
उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जिसमे एक सिरफिरे आशिक ने शनिवार को भोजपुरी फिल्मों की एक अभिनेत्री को दो घंटे के लिए बंधक बना लिया। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और घटना के बाद से अभिनेत्री बेहद डरी हुई है।
10:18 AM May 26, 2019 IST | Ujjwal Jain
उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जिसमे एक सिरफिरे आशिक ने शनिवार को भोजपुरी फिल्मों की एक अभिनेत्री को दो घंटे के लिए बंधक बना लिया। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और घटना के बाद से अभिनेत्री बेहद डरी हुई है।

पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने बताया कि राबर्टसगंज कोतवाली अंतर्गत नगर के एक होटल में सुबह उस समय अफ़रातफ़री मच गयी, जब भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग के लिए यहाँ आयी एक अभिनेत्री के कमरे में सिरफिरा आशिक पंकज यादव बुरी नीयत से घुस गया और अभिनेत्री को बंधक बना लिया ।

Advertisement
इस दौरान उसने कमरे के भीतर से फायरिंग भी की । अंतत: पुलिस उसे गिरफ्तार करने में सफल रही । युवक से पिस्तौल बरामद हुई है । पाटिल ने बताया कि सिरफिरे आशिक की चलायी गोली से एक युवक घायल हो गया, जिसका इलाज ज़िला अस्पताल में चल रहा है ।

होटल में फ़िल्म प्रोडक्शन यूनिट के सत्तर से अस्सी लोग रुके हुए थे। अभिनेत्री रितु सिंह ने बताया कि यादव दो- तीन साल से उसका पीछा कर रहा है और उस पर शादी करने का दबाव बना रहा है ।

घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुँचे पुलिस अधीक्षक घंटों की मशक़्क़त के बाद किसी तरह से यादव को समझा बुझाकर कमरे में तो दाख़िल हो गए लेकिन उसने पुलिस अधीक्षक पर भी गोली चला दी, जो उन्हें नहीं लगी । यादव को गिरफ्तार कर लिया गया ।

अभिनेत्री ने बताया कि उसने मुंबई पुलिस में भी आरोपी की शिकायत कर रखी है साथ ही एक्ट्रेस ने बताया यह सिरफिरा आशिक पिछले लंबे समय से उस के पीछे पड़ा था और उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा था।

Advertisement
Advertisement

Join Channel