टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

फ्रेंच ओपन : स्तानिस्लास वावरिन्का ने एंडी मरे को पहले दौर में दी शिकस्त, अलेक्जेंडर ज्वेरिव भी जीते

फ्रेंच ओपन के शुरूआती दौर में यह देखने को मिला जिसमें स्तानिस्लास वावरिन्का ने एंडी मरे को शिकस्त दी जबकि अमेरिकी ओपन उपविजेता अलेक्जेंडर ज्वेरिव भी दूसरे दौर में पहुंच गए।

01:23 PM Sep 28, 2020 IST | Ujjwal Jain

फ्रेंच ओपन के शुरूआती दौर में यह देखने को मिला जिसमें स्तानिस्लास वावरिन्का ने एंडी मरे को शिकस्त दी जबकि अमेरिकी ओपन उपविजेता अलेक्जेंडर ज्वेरिव भी दूसरे दौर में पहुंच गए।

आम तौर पर ग्रैंडस्लैम के पहले दौर में दो ग्रैंडस्लैम चैम्पियनों का सामना नहीं होता लेकिन फ्रेंच ओपन के शुरूआती दौर में यह देखने को मिला जिसमें स्तानिस्लास वावरिन्का ने एंडी मरे को शिकस्त दी जबकि अमेरिकी ओपन उपविजेता अलेक्जेंडर ज्वेरिव भी दूसरे दौर में पहुंच गए। कोरोना वायरस महामारी के कारण फ्रेंच ओपन मई की बजाय सितंबर में हो रहा है । फ्रांस में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते 1000 दर्शकों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई।
वावरिन्का ने रविवार को खेले गए इस मुकाबले में 97 मिनट में मरे को 6 . 1, 6 . 3, 6 . 2 से हराया । मरे पूरे मैच में 6 गेम ही जीत सके जो उनके 237 ग्रैंडस्लैम मैचों के कैरियर का सबसे खराब प्रदर्शन है। वह 2014 में भी रोलां गैरो पर 12 बार के चैम्पियन रफ़ाएल नडाल से हारे थे। इससे पहले 2 ग्रैंडस्लैम चैम्पियन की टक्कर पहले दौर में 2012 विम्लबडन में हुई थी जब नोवाक जोकोविच के सामने हुआन कार्लोस फरेरो थे। फ्रेंच ओपन में 199 में माइकल चांग और येवजेनी काफेलनिकोव पहले दौर में एक दूसरे से खेले थे।
छठी वरीयता प्राप्त ज्वेरेव ने 91वीं रैंकिंग वाले डेनिस नोवाक को 7 . 5, 6 . 2, 6 . 4 से मात दी। उन्होंने मैच में दस ऐस लगाये और उनकी सर्विस बस एक बार टूटी । इससे पहले अर्जेंटीना के जुआन इग्नासियो लोंडेरो ने करीब पांच घंटे चले पांच सेटों के मुकाबले में हमवतन फेडरिको डेलबोनिस को 6 . 4, 7 . 6 , 2 . 6, 1 . 6, 14 . 12 से हराया। फ्रेंच ओपन ऐसा अकेला ग्रैंडस्लैम है जिसमें आखिरी सेट में टाइब्रेकर का इस्तेमाल नहीं होता है। अमेरिकी धुरंधर वीनस विलियम्स इस साल तीसरे ग्रैंडस्लैम में भी पहले दौर में हार गई ।आस्ट्रेलिया ओपन और अमेरिकी ओपन में भी वह इससे आगे नहीं बढ़ सकी थी । उन्हें अन्ना कारोलिना ने 6 . 4, 6 . 4 ने हराया।
Advertisement
Advertisement
Next Article