टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सिर्फ बैट पर स्टीकर लगाकर ये स्टार क्रिकेटर कमाते है इतने की होश उड़ जायेंगे !

क्रिकेट एक खेल से ज्यादा अब व्यापार बन चुका है। क्रिकेटरों के बैट पर लगने वाले स्टीकर के लिए भी उन्हें अच्छी खासी रकम मिलती है तो चलिए जानते है।

07:33 PM Oct 29, 2018 IST | Desk Team

क्रिकेट एक खेल से ज्यादा अब व्यापार बन चुका है। क्रिकेटरों के बैट पर लगने वाले स्टीकर के लिए भी उन्हें अच्छी खासी रकम मिलती है तो चलिए जानते है।

भारत में अगर किसी खेल में सबसे ज्यादा पैसा है तो जाहिर सी बात है जवाब होगा क्रिकेट। आपको जानकार हैरानी नहीं होनी चाहिए की कुछ ही मैच खेलकर क्रिकेट खिलाड़ी लाखों-करोडो रूपए कमाने लगते है। ये कहना गलत नहीं होगा की क्रिकेट एक खेल से ज्यादा अब व्यापार बन चुका है। यहाँ पर हर छोटी से छोटी चीज़ से कमाई की जाती है। आपको बता दें क्रिकेटरों के बैट पर लगने वाले स्टीकर के लिए भी उन्हें अच्छी खासी रकम मिलती है तो चलिए जानते है।

Advertisement

 

1. विराट कोहली:

विराट कोहली अपने बैट पर हमेशा एमआरएफ का स्टीकर लगाकर के मैच खेलते है और उन्हें ये कम्पनी इसके लिए उन्हें 8 करोड़ रूपये की भारी भरकम कीमत भी देती है क्योंकि विराट के बल्ले से बेहतर प्रमोशन उनका कही और होना भी मुश्किल है अगर आपको मालूम हो तो एमआरएफ काफी पोपुलर ब्रांड है।

2.महेंद्र सिंह धोनी :

आपने देखा होगा की धोनी अपने बल्ले पर स्पार्टन का स्टिकर लगा कर खेलते है जिसके लिए उन्हें जिसके लिए उन्हें 6 करोड़ रूपये मिलते है। इससे पहले धोनी का रीबॉक के साथ करार था तो उनके बेट पर रीबॉक का स्टिकर था।

3.शिखर धवन :

भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज़ शिखर धवन का भी एमआरएफ कंपनी के साथ करार है ल्र्किन विराट कोहली की तुलना में इन्हे काफी काम रकम मिलती है। इन्हें इस करार के दरान कंपनी करीब ३ करोड़ रूपए का भुगतान करती है।

4.सुरेश रैना :

इन दिनों रैना मैच खेल तो नही रहे है या फिर कम ही खेल रहे है लेकिन वो विज्ञापन के जरिये तो पैसा कमा ही रहे है उन्होंने CEAT कम्पनी से अपने बैट पर स्टीकर लगाकर खेलने के लिए ढाई करोड़ रूपये लिए है।

5. रोहित शर्मा :

भारत के इस स्टार बल्लेबाज का बल्ला जब चलता है तो धुआंधार  चलता है। ये भी CEAT का ही स्टीकर इस्तेमाल करते है और इसके एवज में उन्हें तीन करोड़ रूपये की कीमत अदा की जाती है।

6.क्रिस गेल

क्रिस गेल को स्पार्टन का स्टीकर लगाने पर प्रति वर्ष 3 करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान किया जाता है।

7.एबी डी विलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के इस धाकड़ खिलाड़ी को अपने बल्ले पर MRF का लोगो लगाने के लिए 3.5 से 4 करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं।

ये है टॉप 6 गुस्सैल क्रिकेट खिलाडी जो हमेशा भिड़ने के लिए रहते है तैयार !

Advertisement
Next Article