W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Raj Kapoor की 100th Birth Anniversary पर सितारों से सजी शाम

राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर सितारों का जमावड़ा

09:46 AM Dec 14, 2024 IST | Arpita Singh

राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर सितारों का जमावड़ा

raj kapoor की 100th birth anniversary पर सितारों से सजी शाम
Advertisement

लीजेंड एक्टर राज कपूर की कल 100वीं बर्थ एनिवर्सरी थी, पूरी कपूर फैमिली ने इस मौके पर ग्रैंड सेलिब्रेशन रखा था जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं

दिवंगत एक्टर राज कपूर की 100 बर्थ एनिवर्सरी कपूर फैमिली ने बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट की, इस मौके पर रेखा, विक्की कौशल से लेकर जेनेलिया और शरवरी वाघ तक वे शिरकत की

ब्लैक कलर की साड़ी पहने जेनेलिया देशमुख काफी क्लासी दिख रही थीं, स्मोकी आईज के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था। वहीं ब्लैक एंड व्हाइट ब्लेजर में रितेश देशमुख भी खूब जच रहे थे

श्वेता बच्चन भी राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सी में शामिल हुईं, इस दौरान उनके साथ उनके बेटे अगत्स्य नंदा भी दिखाई दिए।

गोल्डन सिल्क साड़ी में रेखा भी खूबसूरत लग रही थीं, इस दौरान वे आलिया भट्ट के साथ पोज देती नजर आईं।

हुमा कुरैशी भी सेलिब्रेशन में ब्लैक कलर की साड़ी में दिखाई दीं, डायमंड नेकलेस और मैचिंग पोटली लिए एक्टर काफी हसीन दिख रहू थीं।

विक्की कौशल इस दौरान ऑल ब्लैक लुक कैरी करते दिखाई दिए, अपने लुक को उन्होंने ब्राउन शूज के साथ पूरा किया था।

शरवरी वाघ का लुक भी काफी सिंपल औक प्यारा रहा, वे ब्लैक टॉप के साथ ब्राउन ब्लेजर और पैंट पहने दिखीं।

ऑल ब्लैक लुक में कार्तिक आर्यन भी काफी डैशिंग लग रहे थे, ब्लैक ब्लेजर के अंदर मैचिंग हाईनेक उनके ड्रेसिंग को इन्हैंस कर रहा था।

ग्रे ओवरकोट पहने विजय वर्मा भी काफी जच रहे थे, इसे उन्होंने ब्राउन लूज पैंट के साथ पेयर किया था।

फरहान अख्तर भी अपनी वाइफ शिबानी के साथ राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी का जश्न मनाने पहुंचे, ग्रे कलर की साड़ी में शिबानी काफी खूबसूरत दिख रही थीं।

ग्रे शर्ट के साथ ब्लैज ब्लेजर पहने आदित्य रॉय कपूर भी सेलिब्रेशन में शामिल हुए, उनका ये लुक उनपर काफी सूट कर रहा था।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×