W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Naga-Sobhita की शादी में सितारों का जमावड़ा, 8 घंटे तक चलेंगी शादी की रस्में

Naga-Sobhita की शादी की गेस्ट लिस्ट आई सामने, वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे ये तमाम सितारे

06:28 AM Dec 04, 2024 IST | Arpita Singh

Naga-Sobhita की शादी की गेस्ट लिस्ट आई सामने, वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे ये तमाम सितारे

naga sobhita की शादी में सितारों का जमावड़ा  8 घंटे तक चलेंगी शादी की रस्में
Advertisement

नागा और शोभिता की हाई प्रोफाइल वेडिंग में पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन अपनी फैमिली संग शिरकत करेंगे, वहीं गेस्ट लिस्ट में चिरंजीवी, रामचरण और उपासना, महेश और नम्रता, प्रभास, एसएस राजामौली, पीवी सिंधु, नयनतारा, अक्किनेनी फैमिली और दग्गुबाती परिवार के साथ एनटीआर भी शामिल होंगे।

Advertisement

नागा और शोभिता की शादी अन्नपूर्णा स्टूडियो में आयोजित की जाएगी, जिसका नागा चैतन्य की पारिवारिक विरासत से गहरा संबंध है। 1976 में उनके दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव द्वारा स्थापित, बंजारा हिल्स में यह 22 एकड़ की संपत्ति लंबे समय से सिनेमैटिक प्रतिभा और फैमिली प्राइड का प्रतीक रही है।

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को यानी आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल आइनकॉनिक अन्नपूर्णा स्टूडियो में एक ग्रैंड लेकिन इंटीमेट सेरेमनी में सात फेरे लेंगे। पिछले कुछ दिनों से नागा और शोभिता की प्री वेडिंग रस्में निभाई जा रही हैं जिनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं फाइनली शादी की दिन भी आ गया है, इसी के साथ नागा और शोभिता के वेडिंग फंक्शन में शामिल होने वाले गेस्ट की लिस्ट भी आ गई है। चलिए जानते हैं जोड़ी को आशीर्वाद देने के लिए कौन-कौन से सेलेब्स पहुंचेंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Sobhita (@sobhitad)

नागा और शोभिता की शादी अन्नपूर्णा स्टूडियो में आयोजित की जाएगी, जिसका नागा चैतन्य की पारिवारिक विरासत से गहरा संबंध है। 1976 में उनके दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव द्वारा स्थापित, बंजारा हिल्स में यह 22 एकड़ की संपत्ति लंबे समय से सिनेमैटिक प्रतिभा और फैमिली प्राइड का प्रतीक रही है।

Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×