Naga-Sobhita की शादी में सितारों का जमावड़ा, 8 घंटे तक चलेंगी शादी की रस्में
Naga-Sobhita की शादी की गेस्ट लिस्ट आई सामने, वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे ये तमाम सितारे
06:28 AM Dec 04, 2024 IST | Arpita Singh
Advertisement
नागा और शोभिता की हाई प्रोफाइल वेडिंग में पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन अपनी फैमिली संग शिरकत करेंगे, वहीं गेस्ट लिस्ट में चिरंजीवी, रामचरण और उपासना, महेश और नम्रता, प्रभास, एसएस राजामौली, पीवी सिंधु, नयनतारा, अक्किनेनी फैमिली और दग्गुबाती परिवार के साथ एनटीआर भी शामिल होंगे।
नागा और शोभिता की शादी अन्नपूर्णा स्टूडियो में आयोजित की जाएगी, जिसका नागा चैतन्य की पारिवारिक विरासत से गहरा संबंध है। 1976 में उनके दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव द्वारा स्थापित, बंजारा हिल्स में यह 22 एकड़ की संपत्ति लंबे समय से सिनेमैटिक प्रतिभा और फैमिली प्राइड का प्रतीक रही है।
Advertisement