राज्य सरकार मृतकों की संख्या छिपा रही है: चिराग पासवान
लोजपा-(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने मानवाधिकार आयोग की टीम का बिहार आना और सारण, सिवान और बेगूसराय में जहरीली शराब काण्ड की जांच करने को न्यायसंगत और सवैधानिक बताया है।
04:44 PM Dec 22, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
पटना ,(पंजाब केसरी):लोजपा-(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने मानवाधिकार आयोग की टीम का बिहार आना और सारण, सिवान और बेगूसराय में जहरीली शराब कांड की जांच करने को न्यायसंगत और सवैधानिक बताया है।
Advertisement
चिराग ने कहा कि मैं स्वंय घटना स्थल पर गया था सारण जिला के मशरक में जहरीली शराब पिलाकर सैकड़ो लोगों की हत्या कराई गई उससे सम्पूर्ण मानवता शर्मसार हुई है। जहरीली शराब थाना में जप्त स्प्रिट गायब कर बनाई गई थी। बिहार में पूर्ण शराबबंदी है फिर भी सरकारी संरक्षण में शराब माफिया,शराब का धंधा कर रहे है। घर-घर शराब की होम डिलीवरी हो रही है। पूरा बिहार जानता है। सारण में तो हद हो गया कि जहरीली शराब से मरने वाले लोगों को प्रशासन ने भय और दबाव डाल कर बिना पोस्टमार्टम कराये दाहसंस्कार करा दिया ऐसा घटना पर पर्दा डालने के लिए किया गया।
आगे चिराग ने बताया कि सैकड़ो लोगों की हत्या शराब पिलाकर की गई है। इन सबों के हजारों परिवार के सदस्यों के सामने जीवन-यापन की समस्या उत्पन्न हो गई है। सभी अति गरीब परिवार के है। मानवता की हत्या हुई है। राज्य सरकार मृतकों की संख्या छिपा रही है। ऐसी स्थिति में मानवाधिकार आयोग जो सवैधानिक संस्था है उसे पूरा अधिकार प्रदत्त है कि ऐसे मामलों पर संज्ञान लें और कारवाई करें।जहरीली शराब काण्ड सरकार के संरक्षण में चल रहा है। शराब का धंधा का सत्य उजागर होने के भय से जनता दल (यूनाइटेड) सहित सरकार समर्पित कुछ दल मानवाधिकार आयोग का विरोध कर रहे है। यह राज्य और जनता के हितों के विरुद्ध है।
उक्त आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुन्दन पासवान ने दिया।
Advertisement
Advertisement