W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

"औकात में रहो", Operation Sindoor के बीच Manoj Muntashir ने दी पाकिस्तान को धमकी

मनोज मुंतशिर का पाकिस्तान पर तीखा तंज

06:40 AM May 07, 2025 IST | IANS

मनोज मुंतशिर का पाकिस्तान पर तीखा तंज

 औकात में रहो   operation sindoor के बीच manoj muntashir ने दी पाकिस्तान को धमकी
Advertisement

इससे पहले मनोज मुंतशिर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तस्वीर शेयर करते हुए भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “जय हिंद, जय हिंद की सेना।”

देश के मुद्दों को लेकर मुखर रहने वाले मनोज मुंतशिर ने 25 अप्रैल को एक पोस्ट शेयर कर पहलगाम हमले को लेकर देशवासियों से मार्मिक अपील की थी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो जारी करके उन्होंने लोगों से इस घटना को न भूलने की अपील की थी।

देशवासियों से अपील करते हुए मनोज मुंतशिर ने कहा था, “देशवासी जैसे मुर्शिदाबाद, दिल्ली, कोलकाता भूल गए… वैसे ही पहलगाम भी भूल जाएंगे।”

Advertisement

मनोज मुंतशिर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ चार युद्ध लड़े और सभी में हार का सामना किया। उन्होंने पाकिस्तान को औकात में रहने की सलाह दी और भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया।

गीतकार मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्हें अपनी औकात में रहना चाहिए। उन्होंने भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की और पाकिस्तान को चार युद्धों में हार की याद दिलाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्लिप शेयर करते हुए कहा कि कुल चार युद्ध हुए और पाक हमसे कभी जीत नहीं सका, तो मैं कह सकता हूं कि उन्हें औकात में रहना चाहिए।

इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो क्लिप शेयर करते हुए मनोज मुंतशिर ने लिखा, “औकात में रहो।”

वहीं, वीडियो में वह कहते नजर आए, “मैं एक बात सोचता हूं कि पाकिस्तान ने पूरे इतिहास में हमसे कुल चार युद्ध लड़े और चारों हमसे हार गए। तो वो जो मेडल लटकाए चलते हैं, वो क्या कैंडी क्रश गेम खेलकर जीते हैं? आटा मांगने के लिए लाइन लगाते हैं, लेकिन चाहिए उन्हें कश्मीर।”

पड़ोसी मुल्क पर तंज कसते हुए मुंतशिर ने उन्हें सलाह भी दे दी। उन्होंने आगे कहा, “मैं उन्हें एक मशवरा दे देता हूं कि इस दुनिया में रहने के लिए एक से बढ़कर एक जगह हैं, लेकिन अच्छा ये है कि औकात में रहो।”

View this post on Instagram

A post shared by Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir)

मुंतशिर ने पहलगाम हमले में अपने पति शुभम को खोने वाली एशान्या के साथ ही हमले में जान गंवाने वाले पुणे के संतोष, पिता को खोने वाले 12 वर्षीय तनुज, हमले में जान गंवाने वाले कर्नाटक के मंजूनाथ और बेंगलुरु के भारत भूषण का जिक्र किया और जघन्य आतंकवादी कृत्य पर मरने के लिए तैयार होने की चेतावनी देते हुए कहा था, “अगर हर बार की तरह इस बार भी भूल गए तो घी के कनस्तर, गेंदे और गुलाब के फूल, आम की लकड़ियां, ये सब संभाल के रखना। तुम्हारे अपनों की चिताओं को इनकी जरूरत पड़ती रहेगी, भूलना मत।”

Advertisement
Advertisement
×