W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Stock Market Today 31 Oct: सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, Sensex Nifty में गिरावट

11:11 AM Oct 31, 2025 IST | Himanshu Negi
stock market today 31 oct  सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार  sensex nifty में गिरावट
Stock Market Today 31 Oct (source: social media)
Advertisement

Stock Market Today 31 Oct:  भारतीय शेयर बाजार आखिरी कारोबारी दिन आज सपाट खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक और एफएमसीजी में खरीदारी तो फाइनेंशियल सर्विस, मेटल और मीडिया सेक्टर्स में बिकवाली दिख रही थी। सुबह करीब 9 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स 153.83 अंक और 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,558.29 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 33.95 अंक और 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,911.80 स्तर पर बना हुआ था।

Stock Market Today 31 Oct

Stock Market Today 31 Oct
Stock Market Today 31 Oct (source: social media)

सत्र की शुरुआत में निफ्टी बैंक 85.35 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,945.75 स्तर पर बना हुआ था। वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 103.50 अंक और 0.17 प्रतिशत की तेजी के बाद 60,199.75 पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 65.50 अंक और 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,535.20 स्तर पर था।

Expert on Share Market

बाजार जानकारों का कहना है कि ट्रंप-शी समिट से यूएस-चीन ट्रेड वॉर में केवल साल भर की शांति मिली है, यह कोई बड़ी ट्रेड डील नहीं है। इसे लेकर कुछ हद तक मार्केट पार्टिसिपेंट्स में निराशा रही। हालांकि, व्यापार से जुड़ी चिंताओं के कम होने और आगे की प्रक्रिया के लिए संभावना से कुछ राहत जरूर मिली है। भारतीय बाजारों में बीते वर्ष 2024 में बने 26277 के रिकॉर्ड हाई के पास पहुंचने पर धीमी पड़ गई है।

Top Losers and Gainers Share Today

इस बीच सेंसेक्स पैक में मारुति सुजुकी, टाइटन, बीईएल, टीसीएस और आईटीसी टॉप गेनर्स की लिस्ट में थे। वहीं, एनटीपीसी, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, इटरनल और सनफार्मा टॉप लूजर्स थे। एशियाई बाजारों में अधिकांश बाजार जैसे बैंकॉक, हांग कांग, जकार्ता और चीन लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

Top Company Share Today

Stock Market Today 31 Oct
Stock Market Today 31 Oct (source: social media)

भारतीय शेयर बाजार में सपाट शुरूआत के बाद आज कई कंपनियों के शेयर में उछाल और गिरावट दर्ज की गई है जिसका सीधा असर निवेशकों पर पड़ा है। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे है तो देखिए टॉप  कंपनी के स्टॉक्स में कितना बदलाव आय़ा है।

कंपनी का नाम (Company)शेयर कीमत (₹)परिवर्तन (Change)स्थिति (Trend)
Bandhan Bank160.50-5.91%🔻 गिरावट
United Spirits1,452.80+4.17%🔺 उछाल
BHEL261.98+0.26%🔺 उछाल
Union Bank147.80+3.85%🔺 उछाल
Canara Bank134.93+1.54%🔺 उछाल
Cipla1,510.90-1.90%🔻 गिरावट
Suzlon Energy59.74-2.10%🔻 गिरावट

ALSO READ: Stock Market Today 30 Oct: US Fed का असर! भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, बिखरे यह 10 स्टॉक्स

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×