देहरादून की महिला के चोरी हुए जेवरात बरामद, दो आरोपी धरे
देहरादून की महिला यात्री से चलती बस में जेवरात चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश शहर कोतवाली पुलिस ने किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात और नगदी बरामद हुई है। डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने अधीनस्थों की पीठ थपथपाई है।
03:46 AM Sep 10, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी) देहरादून की महिला यात्री से चलती बस में जेवरात चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश शहर कोतवाली पुलिस ने किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात और नगदी बरामद हुई है। डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने अधीनस्थों की पीठ थपथपाई है।
Advertisement
नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 31 अगस्त को हरिद्वार से देहरादून के लिए बस में सवार हुई महिला पूर्णिमा गुप्ता पत्नी सुनील कुमार गुप्ता निवासी चन्दर नगर लक्खीबाग देहरादून के बैग से जेवरात एवं नगदी चोरी कर ली गई थी। वारदात के खुलासे के लिए रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल की अगुवाई में पुलिस टीम गठित की गई थी। बताया कि गुरुवार देर रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने सुफीयान पुत्र जुल्फकार निवासी खडंजा कुतुबपुर लक्सर एवं इरफान उर्फ फाना पुत्र शकूर निवासी आदर्श कालोनी निकट रेलवे स्टेशन लक्सर को पकड़ लिया।
आरोपियों के कब्जे से दो चेन, एक मंगलसूत्र, दो अंगूठी, एक जोड़ी कानों की बाली, दो हार और पांच हजार रुपये बरामद हुए हैं। बताया कि आरोपियों ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था। एसपी सिटी की मानें तो गैंग चोरी की घटनाओं को ही अंजाम देता है। गैंग का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। फरार चल रहे आरोपियेां की धरपकड़ के भी प्रयास जारी हैं। टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र कठैत, एसआई संतोष सेमवाल, एसआई अंशुल अग्रवाल समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस की गिरफ्त में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी। (छायाः पंजाब केसरी)
Advertisement
Advertisement