CM हेमंत के विधायक भाई बसंत सोरेन का अजीबोगरीब बयान- अंडरगारमेंट्स कम हो गये थे, इन्हें खरीदने दिल्ली गया था
दुमका से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक बसंत सोरेन के एक अजीबोगरीब बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक प्रेस कांफ्रेंस का है, जिसमें एक पत्रकार के सवाल पर वह सिर खुजाते और हंसते हुए कह रहे हैं ‘मेरे अंडरगारमेंट्स कम हो गये थे और इन्हें खरीदने दिल्ली चला गया था।’
03:02 AM Sep 08, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
दुमका से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक बसंत सोरेन के एक अजीबोगरीब बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक प्रेस कांफ्रेंस का है, जिसमें एक पत्रकार के सवाल पर वह सिर खुजाते और हंसते हुए कह रहे हैं ‘मेरे अंडरगारमेंट्स कम हो गये थे और इन्हें खरीदने दिल्ली चला गया था।’
Advertisement
दरअसल पत्रकार ने पिछले दिनों झारखंड की राजनीतिक हलचल के बीच उनकी दिल्ली यात्रा के उद्देश्य के बारे में उनसे सवाल पूछा था।
Advertisement
बसंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के छोटे पुत्र हैं। उनके विधानसभा क्षेत्र में पिछले दिनों दो अलग-अलग वारदातों में दो किशोरियों की हत्या पर पूरे राज्य में सियासी बवाल मचा है। इन घटनाओं के बाद बुधवार को बसंत सोरेन पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे। उन्होंने दोनों किशोरियों के परिजनों से मुलाकात भी की।
Advertisement
बसंत सोरेन के वायरल बयान पर भाजपा ने तंज किया है। भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने ट्विट किया है, जब दुमका की आदिवासी बेटी और बहन की हत्या होती है तो वहां के विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के प्यारे भाई बसंत सोरेन जी उन परिवारों से मिलने की बजाए दिल्ली में अंडर गारमेंट्स खरीदने में मशगूल थे।
बसंत सोरेन 2020 में दुमका सीट पर हुए उपचुनाव में झामुमो के टिकट पर विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। यह सीट उनके बड़े भाई और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थी। हेमंत सोरेन वर्ष 2019 में एक साथ दो विधानसभा क्षेत्रों बरहेट और दुमका से विजयी हुए थे। बाद में उन्होंने दुमका सीट से इस्तीफा दे दिया था।

Join Channel