असाइनमेंट के नाम पर 'कोरा कागज' थमाने वाले इस स्टूडेंट को टीचर ने दिए फुल मार्क्स
आप और हम सभी को स्कूल-कॉलेज में कई सारे असाइनमेंट बनाने को मिलते थे। जिनके लिए दिन-रात एक करनी पड़ती थी
08:30 AM Oct 11, 2019 IST | Desk Team
आप और हम सभी को स्कूल-कॉलेज में कई सारे असाइनमेंट बनाने को मिलते थे। जिनके लिए दिन-रात एक करनी पड़ती थी और भई करते भी क्यों न क्योंकि अच्छे नंबर लाने की बात थी। लेकिन क्या आप जानते हैं इस दुनिया में ऐसे भी लोग हैं जो अपनी टीचन को खाली पेपर पकड़ा दें तो उन्हें पूरे नंबर मिल जाते हैं। जी हां जनाब चौंकिए मत। आइए आपको पूरा मामला समझाते हैं।
Advertisement
एमी 19 हागा मी यूनिवर्सिटी निंजा क्लब की सदस्य है। जिन्हें निंजा कल्चर पर असाइनमेंट तैयार करने के लिए कहा गया। वहीं टीचन यमादा ने भी प्रोमिस किया था कि वो क्रिएटिविअी के लिए अलग से नंबर देंगी। ऐसे में एमी ने अपने दिमाग का यूज करते हुए असाइनमेंट लिखने के लिए खुद से अदृश्य स्याही तैयार की।
युजी ने बताया कि जब एमी ने उन्हें अपना असाइनमेंट दिया था तब उन्होंने एक कोरे कागज के साथ मेसेज कार्ड भी दिया। जिस पर लिखा हुआ था पढऩे से पहले इसेे आग के पास लेकर जाएं। इतना ही नहीं एमी और उनकी क्लास को हाल ही में फुर्तीले हत्यारों पर अच्छी तरह से समझ विकसित करने के लिए म्यूजियम ले जाया गया था। यह असाइनमेंट भी उसी से हुआ जुड़ा निबंध था।
युजी ने बताया कि वो समझ गई कि असाइनमेंट को पढऩे के लिए घर पर ही स्टोव के ऊपर रखना होगा। एमी ने निंजा आर्ट के रिकॉड्र्स में जो कुछ भी लिखा उसे दोहराया है। उसने ये भी साबित कर दिया है जो लिखा है वो सच में काम भी करता है। युजी इससे काफी ज्यादा खुश हुई और उन्होंने एमी को A ग्रेड भी दिया है। एमी ने इसके लिए पहले सोलाबीन्स को रातभर के लिए पानी में छोड़ दिया था उसके बाद निचोड़कर एक पेस्ट में मिलाया जिसके बाद उन्होंने इंक तैयार किया है।
एमी ने बताया कि उन्होंने इस प्रयोग के लिए पहले तीन तरह के कागज का उपयोग किया। परेशानी तब हुई जब कागज पतला होने की वजह से आग के ऊपर आते ही जलने लगता था और मोटे होने पर वह स्याही नहीं सोखता। युजी ने कहा कि हमने क्लास में अदृश्य स्याही के बारे में बात जरूर की थी लेकिन ऐसी कल्पना नहीं की थी कोई इस तरह से इसका इस्तेमाल भी कर पाएगा।
Advertisement