Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

केरल : कॉलेज में राष्ट्रगान का अनादर करने पर छात्र निलंबित

NULL

05:18 PM Mar 03, 2018 IST | Desk Team

NULL

केरल के एक कॉलेज में राष्ट्रगान के अपमान का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कोच्चि के मुवतुत्पुझा शहर में निर्मला कॉलेज के छात्र संघ (एसएफआई) के एक छात्र ने क्लास में राष्ट्रगान का अपमान किया। क्लास में मौजूद किसी छात्र ने ही मौबाइल से इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज ने आरोपी छात्र को सस्पेंड कर दिया है। एसएफआई छात्र नेता की पहचान असलम सलीम के रूप में हुई है।

केएसयू के मुताबिक असलम सीपीआई (एम) की छात्र शाखा स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) से जुड़ा है, लेकिन एसएफआई और कॉलेज दोनों ने इस बात से इनकार किया है।

द न्यूज मिनट की खबर के मुताबिक , घटना का एक वीडियो छात्रों के बीच में घूम रहा है, जिसमें राष्ट्रगान के समय असलम को कक्षा में चलते-फिरते देखा जा रहा है, जबकि बाकी छात्र अपनी दगह खड़े दिखाई देते हैं। वीडियो में देखा जा रहा कि असलम पहले तस्वीर लेने की कोशिश करता है, उसके बाद वह कक्षा में चलता-फिरता है, वह अपने साथ के छात्रों को देखता है फिर उपहास उड़ाते हुए सेल्यूट करता है।

वही , एसएफआई ने असलम सलीम को अपना नेता मानने से इंकार कर दिया।

27 फरवरी को स्‍टाफ काउंसिल के सुझाव पर प्रिंसिपल ने बीए थर्ड इयर के स्‍टूडेंट सलीम को सस्‍पेंड कर दिया। वीडियो में राष्‍ट्रगान के प्रति असलम का असम्‍मानित रवैया देखा जा सकता है। अन्‍य छात्रों को परेशान करते हुए तस्‍वीरें लेने की कोशिश कर रहा था।

इसके तुरंत बाद असलम के खिलाफ वीडियो के साथ कांग्रेस-संबंद्ध केरल स्‍टूडेंट्स यूनियन (KSU) ने पुलिस शिकायत दर्ज करायी। कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल ने बताया कि उसे शुक्रवार को सस्‍पेंशन नोटिस दिया था।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article