सुआरेज पेनल्टी पर चूके, उरूग्वे बाहर
कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में रविवार को हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेरू ने उरुग्वे को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर सोमीफाइनल में जगह बना ली।
07:29 AM Jul 01, 2019 IST | Desk Team
साओ पाउलो : कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में रविवार को हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेरू ने उरुग्वे को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर सोमीफाइनल में जगह बना ली। दोनों टीमें 90 मिनट में कोई गोल नहीं कर पाईं। इसके बाद मैच शूटआउट में गया। यहां उरुग्वे के लिए पहली स्ट्राइक स्टार खिलाड़ी लुइस सुआरेज ने ली, लेकिन वे मौका चूक गए। इसी के साथ पेरू पिछले चार कोपा अमेरिका में तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंच गया।
Advertisement
पेनल्टी शूटआउट में पेरू के लिए पाओलो गुरेरो, राउल रुइडियाज, योशिमार योतुन, लुइस एडविनकुला और एडिसन फ्लोरेस ने गोल किए। वहीं, सुआरेज के चूकने के बाद एडिंसन कवानी, क्रिस्थियन स्टुआनी, रोड्रिगो बेंतांकुर, लुकास पास्कुआ ने गोल किए। हालांकि, एक गोल का अंतर अंत तक बना रहा और पेरू की टीम मैच जीतने में सफल रही। कोपा अमेरिका में पेनल्टी शूटआउट में यह पेरू की पहली जीत है। इससे पहले 1999 में उन्हें मैक्सिको और 2016 में कोलंबिया के खिलाफ शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा था।
Advertisement