टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सुदेवा एफसी के कोच दोरजी ने कहा, सभी भारतीय खिलाड़ियों को टीम में रखने का विचार है मेरा

आई लीग क्लब से जुड़ने वाले पहले भूटानी एफसी सुदेवा के मुख्य कोच चेंचो दोरजी ने कहा कि आगामी सत्र में सभी भारतीय खिलाड़ियों की टीम रखने का विचार उनका था।

12:33 PM Sep 25, 2020 IST | Ujjwal Jain

आई लीग क्लब से जुड़ने वाले पहले भूटानी एफसी सुदेवा के मुख्य कोच चेंचो दोरजी ने कहा कि आगामी सत्र में सभी भारतीय खिलाड़ियों की टीम रखने का विचार उनका था।

आई लीग क्लब से जुड़ने वाले पहले भूटानी एफसी सुदेवा के मुख्य कोच चेंचो दोरजी ने कहा कि आगामी सत्र में सभी भारतीय खिलाड़ियों की टीम रखने का विचार उनका था। दोरजी को दिल्ली के सुदेवा एफसी का मुख्य कोच नियुक्त किया गया जो आई लीग में पदार्पण कर रहा है।
दोरजी ने कहा, टीम में सभी भारतीय खिलाड़ी हैं और किसी भी विदेशी खिलाड़ी को नहीं शामिल करने का विचार मेरा ही था और मुझे खुशी है कि प्रबंधन इसका समर्थक रहा। मैं लंबे समय से भारतीय फुटबॉल का अनुकरण कर रहा हूं और मैं भारतीय खिलाड़ियों की क्षमता जानता हूं। उन्हें मौका देना और उनके प्रदर्शन को देखना अहम था। 
उन्होंने कहा, निश्चित रूप से दबाव होगा लेकिन युवा भारतीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना हमारे महत्वपूर्ण उद्देश्यों में से एक है। उनके लिये आई लीग में अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका है। आई लीग में अपने पद के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, हीरो आई लीग में अपने देश से पहला कोच बनना मेरे लिये सम्मान की बात है। यह अच्छा मौका है और बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे पूरी टीम के सहयोग से अच्छा करने की उम्मीद है। 
Advertisement
Advertisement
Next Article