W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Suit Neck Designs: मोटी गर्दन को पतला दिखाने के लिए ऐसी बनवाएं सूट के गले की डिजाइन

09:04 AM Feb 08, 2025 IST | Anjali Dahiya
suit neck designs  मोटी गर्दन को पतला दिखाने के लिए ऐसी बनवाएं सूट के गले की डिजाइन

राउंड की-होल नेकलाइन एक क्लासिक डिजाइन है, इसे हर प्रकार की बॉडी टाइप वाली महिलाएं चुन सकती हैं

फैटी गर्दन वाली महिलाओं के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है क्योंकि यह नेकलाइन गर्दन को लंबा और स्लिम दिखाने में मदद करती है

इसमें गले के बीच में एक छोटा सा की-होल कट दिया जाता है, जो कुर्ती को एक एलिगेंट लुक देता है

वी-नेकलाइन हमेशा से ही एक शानदार और क्लासिक विकल्प रही है, वैसे तो यह हर तरह की बॉडी टाइप पर अच्‍छा लगता है

मगर जिन महिलाओं की गर्दन छोटी और मोटी होती है, उनके लिए इस तरह की नेकलाइन अच्‍छा विकल्‍प हो सकती हैं क्‍योंकि इससे आपकी गर्दन का आकार ज्‍यादा दिखता है

यह नेकलाइन गले को लंबा और चेहरे को पतला दिखाने में मदद करती है

यह डिजाइन वी-नेकलाइन का ही एक स्टाइलिश रूप है, जिसमें राउंड नेकललाइन को स्‍टाइलिश अंदाज देने के लिए सेंटर में डीप वी-शेप बनाया जाता है

प्लंजिंग नेकलाइन कुर्ती उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जो थोड़ा बोल्ड और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, यह डिजाइन गर्दन को लंबा और स्लिम दिखाने के साथ-साथ आपके ओवरऑल लुक को भी आकर्षक बनाती है

अगर आप ओपन प्‍लंजिंग नेकलाइन में सहज महसूस नहीं कर रही हैं, तो आपको इसमें बेज कलर की नेट लगवा लेनी चाहिए

स्कूप नेकलाइन एक बेहद एलिगेंट डिजाइन है, जो मोटी गर्दन को लंबा दिखाने में मदद करता है

इसमें गला थोड़ा डीप और चौड़ा होता है, जिससे यह गर्दन और चेहरे को पतला दिखाने का काम करती है

इतना ही नहीं इससे आपके शोल्‍डर्स भी कम ब्रॉड नजर आते हैं और आप ओवर ऑल स्लिम नजर आती हैं

अंगरखा स्टाइल नेकलाइन एक ट्रेडिशनल और स्टाइलिश डिजाइन है, जो न केवल मोटी गर्दन को स्लिम दिखाती है, बल्कि आपको एक रॉयल लुक भी देती है

Valentine’s Day 2025: वेलेंटाइन वीक के सातों दिन ट्राई करें अलग-अलग आउटफिट

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×