महागठबंधन के सुल्तानगंज प्रत्याशी ललन कुमार कल करेंगे नामांकन दाखिल
सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार सह बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार यादव को महागठबंधन के उम्मीदवार बनाया गया है।
11:33 PM Oct 06, 2020 IST | Shera Rajput
पटना; (पंजाब केसरी ): सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार सह बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार यादव को महागठबंधन के उम्मीदवार बनाया गया है। 7 अक्टूबर को 11 बजे दिन में भागलपुर अनुमंडल कर्यालय पहुँच कर सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। उक्त अवसर पर महागठबंधन के घटक दल राजद, कांग्रेस एवं वाम मोर्चा कार्यकर्ताओं सहित तमाम मतदाता उपस्थित रहेगे। इसकी जानकारी भागलपुर राजद जिलाध्यक्ष चंद्र शेखर यादव ने दी। उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में ललन कुमार मजबूत चेहरा मिला ये कुछ नही रहते हुए भी क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दिया था। यहाँ के मतदाता एक एक बहुमूल्य वोट देकर भारी मतों से जीताने का काम करेंगे।
Advertisement
Advertisement