सुमित नागल का अभियान कड़े संघर्ष के बाद पहले दौर में समाप्त
सुमित नागल पहले दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर
भारत के सुमित नागल के लिए ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 की शुरुआत कठिन रही। 26 वर्षीय खिलाड़ी मेलबर्न पार्क में पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए। रविवार को हुए मुकाबले में, नागल को चेक गणराज्य के 26वें वरीय टॉमस माचाक से कड़े मुकाबले में 3-6, 6-1, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा।
नागल ने तीसरे सेट में सुधार दिखाया
नागल, जो इस टूर्नामेंट में पुरुष एकल ड्रॉ में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे, पिछले साल के टूर्नामेंट में दूसरे दौर तक पहुँचने में सफल रहे थे। हालांकि, इस बार वह अपनी पिछली फॉर्म को दोहराने में असमर्थ रहे। माचाक ने पहले दो सेटों में अपना दबदबा कायम रखा, और नागल की सर्विस तोड़ने में सफल नहीं हो पाए। पहले सेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद, नागल माचाक की सर्विस को तोड़ने में असफल रहे, जबकि माचाक ने 15 में से 7 ब्रेक पॉइंट अवसरों का फायदा उठाकर मैच में अपनी स्थिति मजबूत की। नागल ने तीसरे सेट में सुधार दिखाया और 3-0 की बढ़त बनाई, फिर इसे 5-3 तक बढ़ा लिया। हालांकि, माचाक ने शानदार वापसी की और नागल के हाथों से जीत छीन ली। इसके बावजूद, नागल को पहले दौर में हारने के बावजूद AUD $1,32,000 (लगभग 70 लाख भारतीय रुपये) की पुरस्कार राशि प्राप्त हुई।
कैस्पर रूड का रोमांचक विजयी अभियान
वहीं, नॉर्वे के दिग्गज कैस्पर रूड का पहले दिन का प्रदर्शन काफी सकारात्मक रहा। पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में रूड ने स्पेन के जैम मुनार को 6-3, 1-6, 7-5, 2-6, 6-1 से हराया। तीन घंटे से ज्यादा समय तक चले इस मुकाबले में, रूड ने 48 विनर्स लगाए और अपनी सर्विस का बेहतरीन इस्तेमाल किया। खासकर पांचवे सेट में, जहां उन्होंने अपने पहले सर्व पॉइंट्स में से 93% जीतकर मुकाबला अपने पक्ष में किया। रूड, जिन्होंने लगातार चार वर्षों से ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश किया है, अब अगले दौर में चेक के युवा खिलाड़ी जैकब मेन्सिक या जॉर्जियाई क्वालीफायर निकोलोज़ बेसिलशविली से मुकाबला करेंगे। उनके द्वारा ऑस्ट्रेलियन ओपन में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 2021 में हुआ था, जब वे चौथे दौर तक पहुंचे थे।