Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Sunil Gavaskar की बड़ी भविष्यवाणी, 17 साल बाद यह टीम उठाएगी IPL 2025 की ट्रॉफी

गावस्कर ने की IPL 2025 विजेता की भविष्यवाणी

06:00 AM May 03, 2025 IST | Juhi Singh

गावस्कर ने की IPL 2025 विजेता की भविष्यवाणी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा है। अब तक खेले गए 10 मुकाबलों में RCB ने 7 मैच जीतकर 14 अंक हासिल किए हैं और प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मजबूती से जमी हुई है। इसी बीच भारत के महान बल्लेबाज और अनुभवी क्रिकेट कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने RCB को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है।

Advertisement

गावस्कर ने बताया RCB को प्रबल दावेदार

इंडिया टुडे के साथ बातचीत में सुनील गावस्कर ने साफ शब्दों में कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस बार IPL की ट्रॉफी जीतने की सबसे प्रबल दावेदार है। उन्होंने कहा कि RCB इस सीजन में बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है, जिसमें टीम का संतुलन और खिलाड़ियों का फॉर्म शानदार रहा है। गावस्कर ने कहा, “RCB ने इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी की है, साथ ही फील्डिंग और गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल दिखाया है। टीम का आत्मविश्वास और जुझारूपन उन्हें बाकी टीमों से अलग बनाता है।

इन खिलाड़ियों की भूमिका रही अहम

RCB की कामयाबी के पीछे उनके स्टार खिलाड़ियों का बड़ा योगदान रहा है। विराट कोहली की कप्तानी और बल्लेबाजी, टिम डेविड की फिनिशिंग, क्रुणाल पांड्या की ऑलराउंड परफॉर्मेंस, भुवनेश्वर कुमार की स्विंग, देवदत्त पडिक्कल की युवा ऊर्जा और जोश हेजलवुड की सटीक गेंदबाज़ी ने टीम को मजबूती दी है। गावस्कर ने माना कि मुंबई इंडियंस भी एक मजबूत दावेदार है, लेकिन उन्होंने कहा कि RCB थोड़ी आगे नजर आ रही है। “मुंबई की टीम भी बढ़िया खेल रही है, लेकिन उन्हें अभी टॉप टीमों के खिलाफ तीन मुश्किल मुकाबले खेलने हैं। वहां उनका असली इम्तिहान होगा,” गावस्कर ने कहा।

घरेलू मैदान बना चुनौती

हालांकि RCB की तीनों हार उनके घरेलू मैदान पर ही हुई हैं। आने वाले चार मैचों में से तीन मैच उन्हें अपने घरेलू मैदान पर खेलने हैं, जो उनके लिए चुनौती बन सकते हैं। 3 मई को RCB का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। पिछली बार जब इन दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, RCB ने CSK को आसानी से हराया था। गौरतलब है कि CSK इस बार पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, इसलिए यह मैच RCB के लिए जीत की रफ्तार बनाए रखने का सुनहरा मौका होगा।

Advertisement
Next Article