राशिद खान ने धोनी जैसा हेलिकॉप्टर शॉट लगाने की कोशिश, लेकिन एक ही गेंद पर हुए दो बार आउट, देखें वीडियो
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का दूसरा फेज बीते मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच से शुरु हुआ है। सभी फ्रैंचाइज़ी टीमों ने अपने सात मैच एक दूसरे के खिलाफ
02:26 PM Oct 14, 2020 IST | Desk Team
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का दूसरा फेज बीते मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच से शुरु हुआ है। सभी फ्रैंचाइज़ी टीमों ने अपने सात मैच एक दूसरे के खिलाफ खेल लिए हैं। दूसरे फेज में चेन्नई और हैदराबाद ने एक दूसरे के साथ अपना सीजन का दूसरा मैच खेला। इस मैच में 20 रनों से हैदराबाद को चेन्नई के धुरंधरों ने हराया है।
इस मैच में एक ऐसा वाकया हुआ जिसे देखकर सब हैरान भी हो गए और अपनी हंसी भी नहीं रोक पाए। दरअसल हैदराबाद के ऑलराउंडर राशिद खान सीएसके के खिलाफ दो बार एक ही गेंद पर आउट हो गए। चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर हैदराबाद को गेंदबाजी करने का न्योता दिया।
सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 167 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 147 रन ही 20 ओवरों में बना सकी और 20 रनों से मैच हार गई। बता दें कि इस जीत के साथ आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई ने अपनी तीसरी जीत दर्ज कराई। जबकि अब तक हैदराबाद की टीम 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
दो तरीकों से एक ही गेंद पर राशिद हुए आउट
हैदराबाद की पारी के दौरान राशिद खान बल्लेेबाजी करते हुए दो बार एक ही गेंद पर आउट हो गए। शार्दुल ठाकुर के ओवर पर राशिद खान ने पीछे की ओर होरका जोर से शॉट लगाया जिसे वह बाउंड्री के पार करना चाहते थे। लेकिन बाउंड्री पर खड़े दीपक चाहर ने कैच पकड़ लिया और उन्हें आउट कर दिया। मगर जब राशिद खान शॉट लगा रहे थे तो उनका पैर विकेट पर लग गया जिसकी वजह से वह हिट विकेट हो गए।
Advertisement
दरअसल वह शॉट इतनी जोरदार लगाना चाहते थे कि उनका पैर पीछे विकेट पर जाकर लग गया। राशिद खान को अगर हिट विकेट पर अंपायर आउट नहीं देते तो कैच आउट तो उन्हें देना ही था। लेकिन राशिद खान को आउट अंपायर ने पहले ही हिट विकेट पर दे दिया था। अपनी पारी में राशिद खान ने 1 छक्का और 1 चौके की मदद से 14 रन 8 गेंदों में बनाए।
Advertisement