Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सुपरबाइक कंपनी डुकाती भारत में उतारेगी चार मॉडल

NULL

11:44 AM Apr 02, 2018 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाती की इस साल देश में चार मॉडल पेश करने की योजना है। इसके जरिये कंपनी देश में अपना उत्पाद पोर्टफोलियो मजूबत करना चाहती है। कंपनी की इस साल नए मॉडल पेश करके नए खंड में प्रवेश करने की योजना है। वर्तमान में कंपनी सात वर्गों में 7.2 लाख रुपये से 1.2 करोड़ रुपये तक की मोटरसाइकिलों की बिक्री करती है। डुकाती इंडिया के प्रबंध निदेशक सर्गी कानोवास ने कहा, ‘यह साल हमारे लिए विशेष होने जा रहा है।

साल के दौरान हमारी चार मॉडल पेश करने की योजना है। यह नए वर्ग में हमारे प्रवेश को सक्षम बनाएगा। नई पेशकश को लेकर उन्होंने कहा कि कंपनी डुकाती पनीगल वी4, डुकाती मॉनस्टर821, डुकाती मल्टीस्ट्राडा1260 और डुकाती स्क्रैम्बलर1100 को पेश करने की योजना है। कानोवास ने कहा कि नए मॉडल भारतीय महंगी मोटरसाइकिल खंड में कंपनी की स्थिति को मजबूत बनाने में मदद करेगी। कंपनी की डीलरशिप वर्तमान में दिल्ली- एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि और कोलकाता में है।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article