MCD चुनाव पर रोक का अनुरोध वाली याचिका पर विचार करने से SC का इनकार
दिल्ली में 4 दिसंबर, रविवार को नगर निगम के लिए चुनाव होने है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी चुनावों पर रोक लगाने के अनुरोध वाली एक याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया।
01:24 PM Dec 02, 2022 IST | Desk Team
दिल्ली में 4 दिसंबर, रविवार को नगर निगम के लिए चुनाव होने है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी चुनावों पर रोक लगाने के अनुरोध वाली एक याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति अभय एस ओका की एक पीठ ने शुक्रवार को कहा कि समय बीतने के साथ ये याचिका निरर्थक हो गई है।
याचिकाकर्ता ‘नेशनल यूथ पार्टी’ के वकील ने कहा कि वे चुनाव के लिए वार्डों के परिसीमन को चुनौती दे रहे हैं और नगर निगम चुनावों पर रोक लगाने का अनुरोध कर रहे हैं। पीठ ने कहा कि मतदान रविवार को होना है और वह इस समय हस्तक्षेप नहीं कर सकती। याचिकाकर्ता ने दिल्ली हाई कोर्ट के नौ नवंबर के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसके द्वारा उसने नगर निगम चुनावों में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था और याचिका खारिज कर दी थी।
आज प्रचार का अंतिम दिन
गौरतलब है कि रविवार को होने वाले MCD चुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है। चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार आज 2 दिसंबर शाम 5:00 बजे से प्रचार पर पूरी तरह रोक लग जाएगी। प्रचार के अंतिम दिन MCD में सत्ताधारी बीजेपी से लेकर आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी है। एमसीडी चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
नुक्कड़ नाटक, डोर-टू-डोर कैंपेन, रैली, पदयात्रा के जरिए दलों ने लोगों से जुड़ लुभाने की कोशिश की। एमसीडी में पिछले 15 सालों से बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत पार्टी के दिग्गज नेताओं के रोड शो से की। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार करते दिखाई दिए।
राजधानी दिल्ली में MCD चुनाव – प्रचार का आज आखिरी दिन, 4 दिसंबर को होंगे चुनाव
Advertisement
Advertisement

Join Channel