टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने वेब सारीज XXX को लेकर एकता कपूर को लगाई फटकार, कहा- कोर्ट उनके लिए नहीं है..

बिहार के बेगूसराय के रहने वाले एक पूर्व सैनिक ने इस पर आपत्ति जताते हुए याचिका दायर की थी। जिसके बाद स्थानीय कोर्ट ने वारंट जारी किया था। कोर्ट के जारी वारंट के खिलाफ एकता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को ही फटकार लगा दी है।

10:37 AM Oct 15, 2022 IST | Desk Team

बिहार के बेगूसराय के रहने वाले एक पूर्व सैनिक ने इस पर आपत्ति जताते हुए याचिका दायर की थी। जिसके बाद स्थानीय कोर्ट ने वारंट जारी किया था। कोर्ट के जारी वारंट के खिलाफ एकता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को ही फटकार लगा दी है।

एकता कपूर पिछले
काफी दिनों से अपनी वेब सारीज
XXX को लेकर विवादों में बनी हुई है। एकता की इस वेब सीरीज
पर सैनिकों और उनके परिजनों के भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है। बिहार
के बेगूसराय के रहने वाले एक पूर्व सैनिक ने इस पर आपत्ति जताते हुए याचिका दायर की
थी। जिसके बाद
स्थानीय कोर्ट ने वारंट
जारी किया था
। कोर्ट के जारी
वारंट के खिलाफ एकता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन अब सुप्रीम
कोर्ट ने एकता कपूर को ही फटकार लगा दी है।

Advertisement

कल सुप्रीम
कोर्ट ने एकता कपूर को उनकी वेब सारीज
XXX में दिखाए गए आपत्तिजनक सींस को लेकर
फटकार लगाई है। कोर्ट ने एकता को फटकार लगाते हुए कहा कि वो देश के युवा पीढ़ी के
दिमाग को दूषित कर रही हैं। बता दें कि स्थानीय कोर्ट से वारंट मिलने के बाद एकता
कपूर ने पटना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन सुनवाई में देरी होने के कारण
प्रोड्यूसर ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। सुप्रीम कोर्ट ने भी एकता के याचिका को
पंडिंग रखते हुए उन्हें हाई कोर्ट के सुनवाई का स्टेटस पता करने का आदेश दिया है।

वहीं, जज अजय रस्तोगी और जज सी टी रविकुमार
की बेंच ने
सुनवाई के दौरान एकता कपूर के वकील को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि कुछ तो किया जाना चाहिएआप इस देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को
दूषित कर रही हैं
यह ओटीटी कंटेंट सभी के लिए उपलब्ध हैआप लोगों को किस तरह का विकल्प दे
रहे हैं
? इसके विपरीत आप
युवाओं के दिमाग को प्रदूषित कर रही हैं

एकता कपूर के
वकील रोहतगी ने कहा कि
सीरीज के कंटेंट की ऑडियंस आधारित है और
इस देश में किसी भी चीज को पसंद करने की आजादी है। रोहतगी के जवाब पर कोर्ट ने
पूछा कि लोगों को किस तरह का विकल्प दिया जा रहा है।

सिर्फ इतना ही नहीं
कोर्ट ने आगे कहा कि,
आप हर
बार इस अदालत में आ जाते हैं… हम इसकी सराहना नहीं करते
। अब आप पर हम इस तरह की याचिका दायर करने
के लिए जुर्माना लगाएंगे
मिस्टर
रोहतगी कृपया इसे अपने क्लाइंट को बता दीजिए
सिर्फ इसलिए कि आप अच्छे वकील की सेवा ले सकते
हैं…यह
कोर्ट उनके लिए नहीं
है
, जिनके पास आवाज
है
ये कोर्ट उन
लोगों के लिए काम करती
 है
जिनके पास आवाज नहीं है
जो लोग
सारी सुविधाएं होने के बाद न्याय नहीं पा सकते तो सोचिए कि एक आम आदमी की जिंदगी
कैसी होती होगी

Advertisement
Next Article