सुरेश रैना पुलिसकर्मी के 'प्यार का नगमा' के हुए मुरीद,वीडियो शेयर करके कही ये बात
दुनिया भर में तबाही मचाने वाली महामारी कोरोना वायरस का प्रभाव अब भारत में काफी तेजी से बढ़ रहा है।
12:23 PM Apr 02, 2020 IST | Desk Team
दुनिया भर में तबाही मचाने वाली महामारी कोरोना वायरस का प्रभाव अब भारत में काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस महामारी से बचने के लिए देश में 21 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन किया गया। इस बीच लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है मगर इस दौरान कई लोग ऐसे भी हैं जिनका ड्यूटी करने के लिए घर से बाहर निकलना बेहद जरूरी है उस लिस्ट में शामिल है। पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, किराना, सफाई कर्मी, मीडिया और कुछ ऐसे अन्य प्रफेशन जो कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए अगले मोर्चे पर खड़े हैं ।
इतना ही नहीं इन लोगों को काफी ज्यादा सहारा भी जा रहा है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी एक वीडियो शेयर किया है। जो एक पुलिसकर्मी का वीडियो है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी गाना गाकर जनता को जानलेवा कोरोना वायरस के बारे में बता रहा है। अब सुरेश रैना ने यह वीडियो शेयर कर पुलिसकर्मी के जज्बे को सलाम किया है।
दरअसल अभिनव उपाध्याय नाम का ये पुलिस अधिकारी जानलेवा करोना वायरस के संक्रमण से बचाव करने के लिए लोगों को गाना गाकर जागरूक कर रहे हैं। वीडियो में पुलिसकर्मी मशहूर गाना जो लता मंगेशकर द्वारा गुनगुनाया हुआ है ‘एक प्यार का नगमा’ । इसी को दूसरे शब्दों में गा कर एक प्यार का नगमा है , घर में ही रहना है, बाहर नहीं जाना है, सैनिटाइज़र लगाना है, मिलकर हमको कराना को हराना है इस गाने को गा रहे हैं। अब उनके इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।
सुरेश रैना ने किया वीडियो शेयर
भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने पुलिस कर्मी का यह गाना गाते हुए वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है 21 दिनों के लॉक डाउन के दौरान हमें पॉजिटिव महसूस करने की जरूरत है और यह देख कर बहुत खुशी हो रही है किस वैश्विक महामारी के समय में हमारे पुलिसकर्मी अभिनव उपाध्याय पॉजीटिवनेस फैला रहे हैं और यह सब कुछ किसी और के लिए नहीं बल्कि हम सभी के लिए किया जा रहा है। तो चलिए अब इन सब लोगों के लिए आप और हम सभी लोग अपने घरों में रहते हैं।
Advertisement
कोरोनावायरस के अब तक 1900 से ज्यादा मामले
कोरोना वायरस का कहर जारी जारी है। इस वायरस से अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1900 से ज्यादा करोना से संक्रमित है। इस वायरस की रोकथाम के लिए देशभर में 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए लॉक डाउन घोषित किया हुआ है।
Advertisement