सुरेश रैना ने लाइव चैट के दौरान बताया आखिर किसने और क्यों रखा बेटे का नाम 'रियो', वीडियो वायरल
भारतीय टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने हाल ही में चेन्नई सुपर सिंग्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइव चैट फैंस के साथ की जिसमें कई तरह के खुलासे उन्होंने किये। सुरश रैना ने इस लाइव चैट
01:35 PM Apr 13, 2020 IST | Desk Team
भारतीय टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने हाल ही में चेन्नई सुपर सिंग्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइव चैट फैंस के साथ की जिसमें कई तरह के खुलासे उन्होंने किये। सुरश रैना ने इस लाइव चैट वीडियो में बताया की सीएसके टीम में अगर वह किसी खिलाड़ी को दोबारा शामिल करना चाहें तो वह साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज एल्बी मोर्केल को लाना चाहेंगे।
रैना ने बताया की गेम चेंजर मोर्केल हैं। सुरेश रैना ने वीडियो चैट में कहा कि मैं चाहूंगा कि फ्रिज में उसे डालकर दोबारा यंग करके सीएसके टीम में वापस लाऊं। सुरेश रैना ने सीएसके के इस लाइव चैट वीडियो में भारत से लेकर धोनी तक बात कि और बताया कि मेरे मेंटर वो हैं और हमेशा रहेंगे। इस लाइव वीडियो में भारत का बेस्ट कप्तान धोनी को रैना ने बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने बताया की रियो आखिर अपने बेटे का नाम क्यों रखा।
रैना ने बताया कि बेटे का नाम रियो दरअसल उनकी बेटी ने रखा है। अक्सर ग्रेसिया कार्टून देखती रहती हैं। रैना ने बताया कि ग्रेसिया ने एक दिन मेरी वाइफ प्रियंका से कहा कि अगर ब्यॉय हुआ तो मम्मा उसका नाम हम रियो रखेंगे। उसके बाद जब नन्हा मेहमान हमारे घर आया तो हमने ग्रेसिया की बात मानकर रियो नाम बेटे का रखा। बता दें कि एक कार्टून बर्ड का नाम रियो है और एनिमेटिड फिल्म इस पर बनी भी है।
Advertisement
रैना ने के मजेदार किस्सा लाइव वीडियो चैट के दौरान बताते हुए कहा कि सीएसके की तरफ से जब कभी भी हम एडवरटाइजमेंट शूट करने जाते हैं तो हमारी खूब खिंचाई माही भाई करते हैं। जब भी उनका शूट एडवरटाइजमेंट शूट के दौरान खत्म हो जाता है तो हमरे शूट को वह वहां बैठकर देखते हैं और हमारी खिंचाई करने लगते हैं। एक परिवार की तरह धोनी ने टीम को रखा है।
दरअसल आईपीएल कोरोना वायरस की वजह से स्थगित हो चुका है। लेकिन अब मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, 30 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है और जिसके बाद यह खबरें आनी शुरू हो गयी हैं कि आईपीएल का इस साल होना संभव नहीं है। लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में तेजी से बढ़ रहा है।
कोविड-19 से भारत में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है। जबकि 9000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की और से जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के कुल 918 नए मामले बीते 24 घंटे में देश में सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई। वहीं राहत की बात ये है कि कोरोना वायरस से अब तक कुल 856 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
Advertisement