Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कमल हसन की विक्रम से सुपरस्टार सूर्या का धांसू लुक हुआ रिवील, फिल्म में कैमियो रोल करते दिखेंगे एक्टर

कमल हासन फिल्म विक्रम रिलीज के लिए तैयार है। ये बड़े पर्दे पर 3 जून को दस्तक देगी। लेकिन रिलीज से पहले डायरेक्टर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए फिल्म का एक लुक जारी कर दिया है जिसमें एक्टर काफी धांसू अंदाज में दिख रहे हैं।

01:16 PM Jun 02, 2022 IST | Desk Team

कमल हासन फिल्म विक्रम रिलीज के लिए तैयार है। ये बड़े पर्दे पर 3 जून को दस्तक देगी। लेकिन रिलीज से पहले डायरेक्टर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए फिल्म का एक लुक जारी कर दिया है जिसमें एक्टर काफी धांसू अंदाज में दिख रहे हैं।

सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म विक्रम इन दिनों खासा चर्चा में बनी हुई है। यह
एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म 3 जून को रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले
मूवी का काफी बज बना हुआ है। कमल हसन इस फिल्म का प्रमोशन बड़े जोर-शोर से करने
में लगे हुए है। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित विक्रम में कमल हासन के अलावा विजय
सेतुपति और फहाद फासिल लीड रोल मे हैं।

Advertisement

ऐसा पहली बार हो रहा है जब ये तीनो एक्टर्स एक साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म
में साउथ के फेमस एक्टर सूर्या कैमियो करते नजर आने वाले है। फिल्म की रिलीज से
पहले फिल्म के मेकर्स ने फैंस की दिलों को बढ़ाने का काम किया है उन्होंने फिल्म
से सूर्या के लुक को जारी किया है। जो इस समय इंटनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा
है।

जारी हुए इस लुक में सूर्या पीछे मुड़कर देखते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस
फिल्म मेकर्स ने जो फोटो शेयर की है उसमें सूर्या की सिर्फ आखें दिखाई दे रही है। अभिनेता
को स्पाइक्स और एक ईयर स्टड के साथ दिखाया गया है। कहा जाता है कि सूर्या फिल्म
में एक महत्वपूर्ण कैमियो निभा रहे हैं।

इसके साथ ही फिल्म मेकर्स ने सूर्या को पोस्ट में फिल्म में आने के लिए
थैंक्यू भी कहा है। विक्रम से सूर्या का लुक आउट होने के बाद एक्टर के फैंस फिल्म
की रिलीज को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए है। बता दें कि कमल हसन इस फिल्म से
चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर जमकर एक्शन करते
हुए दिखाई देंगे
, जिसकी झलक फैंस ट्रेलर में देख चुके हैं।

जहां कमल हसन अभी अपनी आगामी फिल्म विक्रम के प्रमोशन में लग हुए है इसी बीच
उनकी एक और फिल्म की चर्चा जोरों पर हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म इंडियन 2 पर काम
जल्द ही शुरु होने वाला हैं। इंडियन 2 को लेकर कमल हसन ने बताया,
एक्टर ने बिना कोई देरी किए तुरंत कहा था कि इंडियन 2
बिल्कुल बनाई जाएगी। आने वाले समय में फिल्म पर जल्दी शूटिंग करने का भी प्लान
किया जा रहा है। इंडियन 2 साल 1996 में आई आईकॉनिक फिल्म इंडियन का सेकेंड पार्ट
है।

Advertisement
Next Article