अक्षय कुमार की फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे साउथ सुपरस्टार सूर्या, सेट से तस्वीरें आई सामने
तमिल सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सोरारई पोट्रु’ इन दिनों चर्चाओं में है। इस फिल्म को हिंदी में बनाया जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार नजर आएंगे। अक्षय कुमार की इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार सूर्या की एंट्री हुई है।
बॉलीवुड गलियारों
में इन दिनों सुपरहिट तमिल फिल्म सोरारई पोट्रु के
हिंदी रीमेक की चर्चा जोरो पर है। साउथ के फेमस एक्टर सूर्या शिवकुमार स्टारर
फिल्म के हिन्दी रीमेक में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं।
अभिनेता इस साल कई फिल्मों में काम कर रहे है उनमें अब एक और नाम शामिल हो गया है।
फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है क्योंकि इस फिल्म के तमिल वर्जन को दर्शकों
ने काफी पसंद किया था। ऐसे अब फिल्म के हिंदी रीमेक को लेकर नई जानकारी सामने आई है।
अक्षय कुमार की इस फिल्म में एक साउथ सुपरस्टार की एंट्री हुई है। साउथ सुपरस्टार
के फिल्म से जुड़ने से फैंस का क्रेज फिल्म को लेकर कई गुना बढ़ने वाले है।
इस रीमेक फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगारा करेंगी, जिन्होंने तमिल फिल्म सोरारई पोट्रु को भी निर्देशित किया
था। वहीं सोरारई पोट्रु के लीड एक्टर सूर्या फिल्म के हिंदी रीमेक के प्रोड्यूसर
हैं, इसी के साथ वह फिल्म कैमियो करते भी नजर आने वाले है। सूर्या अपनी ही फिल्म
के हिंदी रीमेक में कैमियो रोल करते दिखाई देने वाले हैं जिसके लिए उन्होंने
शूटिंग भी शुरु कर दी है।
सूर्या शिवकुमार ने फिल्म का हिस्सा बनने की जानकारी सोशल मीडिया पर खुद अपने
फैंस के साथ शेयर की है। सूर्या ने एक ट्वीट किया है जिसके साथ उन्होंने अक्षय कुमार
के साथ अपनी एक फोटो भी साझा की है। इस फोटो में अक्षय बैठे हुए दिखाई दे रहे है
वहीं सूर्या उनकी गोद में लेटे हुए नजर आ रहे है। दोनों के चेहरे की खुशी बता रही
है कि दोनों एक दूसरे का साथ पाकर कितना खुश हैं।
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘अक्षय कुमार सर
आपको VIR के रूप में देखकर पुरानी यादें ताजा हो गईं।
सुधा कोंगरा (डायरेक्टर) दिख रहा है कि हमारी कहानी एक बार फिर से खूबसूरती से
जीवंत हो रही है। टीम सोरारई पोट्रु को हिंदी की टीम के साथ हर मिनट का मजा आया।
मैं इसमें ब्रीफ कैमियो में हूं।‘
बता दें कि तमिल फिल्म ‘सोरारई पोट्रु‘ में सूर्या के साथ अपर्णा
बालमुरली नजर आई थीं। फिल्म में सूर्या एक ऐसे एयरफोर्स अफसर के रोल में थे जो
भारत में कम पैसों में एयरलाइन खोलने का सपना देखता है। वहीं फिल्म के हिंदी रीमेक
में अपर्णा बालमुरली के किरदार में एक्ट्रेस राधिका मदान नजर आने वाली हैं। अक्षय
और राधिका इस फिल्म में पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं। इस फ्रेश
जोड़ी को देखने के लिए फैंस भी बहुत एक्साइटेड है।