Survey: 60 फीसदी IPL फैंस का मानना इसी साल होगा IPL
सर्वे में 10,000 लोगों पर यह सर्वे का आयोजन किया गया। सर्वे में फैंस की स्पोर्ट्स की वापसी के प्रति मानसिक स्थिति का पता चला और स्पोर्ट्स व्यवसाय पर उसका क्या असर पड़ेगा, यह भी जानने को मिला। आईपीएल 2020 पर किए गए सर्वे में पता चला है कि 60 फीसदी भारतीय क्रिकेट फैंस को अभी भी यह उम्मीद है कि इस साल आईपीएल का आयोजन संभव है
08:40 PM May 03, 2020 IST | Desk Team
भारत इस वक्त कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है। महामारी के चलते देश के तमाम खेल टूर्नामेंट स्थगित हो गए है। देश का सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंटों में से एक इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (आईपीएल) कोरोना महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो चुका है। मगर हाल ही में हुए एक स्पोर्ट्स सर्वे में खुलासा हुआ है कि 60 फीसदी फैंस को अभी भी लगता है कि आईपीएल की वापसी संभव है।
इस सर्वे में 10,000 लोगों पर यह सर्वे का आयोजन किया गया। सर्वे में फैंस की स्पोर्ट्स की वापसी के प्रति मानसिक स्थिति का पता चला और स्पोर्ट्स व्यवसाय पर उसका क्या असर पड़ेगा, यह भी जानने को मिला। आईपीएल 2020 पर किए गए सर्वे में पता चला है कि 60 फीसदी भारतीय क्रिकेट फैंस को अभी भी यह उम्मीद है कि इस साल आईपीएल का आयोजन संभव है। वहीं, 40 फीसदी लोगों ने यह साफ तौर पर माना कि इस साल आईपीएल का आयोजन मुश्किल है।
सर्वे में यह भी सामने आया है कि लगभग 40 फीसदी लोग कोरोना वायरस के डर के कारण 2021 से पहले स्टेडियम में जाने से डर रहे हैं, जोकि यह दर्शाता है कि लोग अभी अपने गैजेट्स या टीवी सेट्स पर ही खेल कूद का आनंद लेना ज्यादा पसंद करेंगे। आईपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च से होना था, लेकिन देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण इसे अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया है।
Advertisement
Advertisement