Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सूर्यकुमार और विराट ने लगाय अर्धशतक, भारत ने होन्ग कोंग को 40 रन से हराकर सुपर चार में बनाई जगह

बुधवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी ने दर्शको का खूब मनोरंजन किया। साथ में विराट की कई महीनो बाद अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली। सूर्यकुमार और विराट की अर्धशतक की मदद से भारत ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 192 रन बनाए। जिसके जवाब में होन्ग कोंग 152 रन ही बना पाई।

11:39 AM Sep 01, 2022 IST | Desk Team

बुधवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी ने दर्शको का खूब मनोरंजन किया। साथ में विराट की कई महीनो बाद अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली। सूर्यकुमार और विराट की अर्धशतक की मदद से भारत ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 192 रन बनाए। जिसके जवाब में होन्ग कोंग 152 रन ही बना पाई।

बुधवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी ने दर्शको का खूब मनोरंजन किया। साथ में विराट की कई महीनो  बाद अर्धशतकीय पारी भी देखने को  मिली। सूर्यकुमार और विराट की अर्धशतक की मदद से होन्ग कोंग  ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 192 रन बनाए। जिसके जवाब में हॉन्गकॉन्ग 152 रन ही बना पाई।
Advertisement
बुधवार को एशिया कप के ग्रुप ए के दूसरे मैच में भारत टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई और शुरुआत धीमी करी। ओपनर केएल राहुल ने मात्र 92.31 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 13वें ओवर तक क्रीज़ पर रहे लेकिन सिर्फ 39 गेंद पर 36 रन बनाए। वहीँ रोहित शर्मा ने 13 गेंदों पर 21 रन बनाए और 5वें ओवर में आयुष शुक्ला की गेंद पर आउट होगये। इसके बाद विराट कोहली और राहुल ने मिलकर 48 गेंदों पर 56 रन की साझेदारी की। हालांकि 13वे ओवर में राहुल की वनडे पारी को मोहम्मद ग़ज़नफ़र ने समाप्त किया। जब राहुल आउट हुए तब भारत का स्कोर 13 ओवर में 94 रन था और लग रहा था की भारत 170 तक स्कोर बना लेगा। 
लेकिन इसके बाद यहाँ से सूर्यकुमार ने अपनी बैटिंग से दिखाया कि टी20 क्रिकेट में कैसे रन बनाए जाते है। सूर्य ने ग्राउंड के हर तरफ शॉट खेले, जिसमें स्वीप शॉट, पुल्ल शॉट. कवर्स के ऊपर से यहाँ फिर विकेट के पीछे हर दिशा में रन बनाए। सूर्य ने मात्र 26 गेंदों में 68 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 6 चौके शामिल थे। सूर्य ने लास्ट ओवर करने आये हारुन अरशद के ओवर में 4 छक्के सहित कुल 26 रन बनाए। जहाँ एक तरफ सूर्य की तूफानी पारी दिखी तो वहीँ दूसरी तरफ विराट की सदी हुई पारी दिखी जिसमें 3 शानदार छक्के और 1 चौका शामिल था। विराट ने 44 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली।
इसके बाद चेस करने उतरी हॉन्गकॉन्ग की तरफ से केवल बाबर हयात और किंचित शाह ही ऐसे खिलाड़ी दिखे जो रन को चेस करने को देख रहे थे। बाबर हयता ने 35 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली और जडेजा का शिकार हो गए। किंचित शाह ने भी 28 गेंदों पर 30 रन बनाए और भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कैच आउट हुए। अंत के ओवर में ज़ीशान अली 26 रन और स्कॉट मैककेनी 16 रन ने अच्छे शॉट खेले लेकिन तब तक भारत यह मैच जीत चूका था। होन्ग कोंग 20  ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन ही बना पाई। भारत इस मैच को 40 रन से जीत कर सुपर चार में जगह पक्की की।
Advertisement
Next Article