श्रेयस अय्यर की चोट पर सूर्यकुमार यादव ने दी बड़ी अपडेट, डिटेल में बताई पूरी स्थिति
Suryakumar Yadav on Shreyas Injury: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान Shreyas Iyer गंभीर चोट का शिकार हो गए थे। फील्डिंग के दौरान कैच पकड़ते वक्त उन्हें पसलियों में गहरी चोट लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज खतरे से बाहर हैं। उनकी चोट को लेकर टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ी अपडेट दी है।
Suryakumar Yadav on Shreyas Injury: सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी

सूर्यकुमार यादव ने टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अय्यर की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा, “हमने श्रेयस से बात की है। जब चोट लगी थी, तो मैंने उसी दिन उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन उनके पास नहीं था। फिर मैंने टीम के फिजियो कमलेश जैन से बात की। उन्होंने बताया कि श्रेयस स्टेबल हैं। शुरुआत में हालत थोड़ी गंभीर थी, लेकिन अब वह फोन पर रिप्लाई कर रहे हैं। इसका मतलब है कि सब कुछ कंट्रोल में है। डॉक्टर भी लगातार उनके साथ हैं।"
स्टेबल हैं श्रेयस!

सूर्या ने आगे कहा कि डॉक्टरों ने फिलहाल श्रेयस को कुछ दिन और आराम करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, "वह अब सभी से बात कर रहे हैं, जो अच्छी बात है। हम डॉक्टर नहीं हैं, लेकिन जब उन्होंने कैच पकड़ा, तो हमें लगा कि चोट मामूली है। बाद में पता चला कि इंजरी थोड़ी गंभीर थी। उन्हें फिर स्पेशलिस्ट के पास ले जाया गया, जिन्होंने जांच के बाद बताया कि थोड़ा समय लगेगा, लेकिन चिंता की बात नहीं है।"

भारतीय टी20 कप्तान ने आगे कहा, "डॉक्टर, फिजियो और BCCI पूरी तरह उनके साथ हैं। जो भी हुआ बहुत अनफॉर्चूनेट था। ऐसा बहुत रेयर होता है, लेकिन श्रेयस भी तो रेयर ही है। रेयर टैलेंट के साथ ही रेयर होता है, लेकिन ठीक है भगवान ने साथ दिया। सब अच्छा है। BCCI पूरा सपोर्ट कर रहा है। वह जल्दी रिकवर हो जाएंगे और फिर हम साथ ही लेके जाएंगे उनको घर।"
Also Read: रणजी ट्रॉफी में Prithvi Shaw का बड़ा धमाका, तूफानी दोहरे शतक के साथ खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

Join Channel