W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sushant Singh Rajput की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं बहन श्वेता सिंह, पोस्ट शेयर कर लिखा- 'लेजेंड'

श्वेता का इमोशनल पोस्ट, Sushant की बर्थ एनिवर्सरी पर लिखा ‘लेजेंड’

09:18 AM Jan 21, 2025 IST | Anjali Dahiya

श्वेता का इमोशनल पोस्ट, Sushant की बर्थ एनिवर्सरी पर लिखा ‘लेजेंड’

sushant singh rajput की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं बहन श्वेता सिंह  पोस्ट शेयर कर लिखा   लेजेंड
Advertisement

उन्होंने भाई के लिए आगे लिखा, “आपकी हर मुस्कान, आपके सपने और छोड़े गए विचार हमें याद दिलाते हैं कि आपका सार शाश्वत है. आप सिर्फ एक याद नहीं, एक एनर्जी हैं, एक शक्ति जो प्रेरित करती रहती है.”

श्वेता ने आगे लिखा, “भाई, आपसे प्यार शब्दों से परे है और आपकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता. आज, हम आपकी प्रतिभा, जुनून और आपकी खूबसूरत आत्मा का जश्न मनाते हैं. आइए बड़े सपने देखना, पूरी तरह से जीना और प्यार फैलाना जारी रखते हुए सुशांत का सम्मान करें. सभी को हैप्पी सुशांत डे.”

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मंगलवार को बर्थ एनिवर्सरी है. ‘सपने देखने वाले लीजेंड’ को उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक खास वीडियो के साथ जन्मदिन की शुभकामना दी. श्वेता ने भाई के जन्मदिन को “सुशांत डे” भी बताया. वहीं ढेर सारे फैंस और चाहने वाले भी हैं जो दिवगंत एक्टर को याद कर रहे हैं.

इमोशनल हुईं श्वेता

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मोंटाज साझा करते हुए श्वेता सिंह ने लिखा, “स्टार, सपने देखने वाले लीजेंड, जन्मदिन मुबारक हो भाई! आपकी रोशनी लाखों लोगों के दिलों में चमकती है. आप सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे, आप एक साधक, एक विचारक, जिज्ञासाओं और प्रेम से भरी आत्मा थे. जिस दुनिया की आपने प्रशंसा की, उन सपनों को आपने इतनी निडरता से पूरा किया, आपने हम सभी को सीमाओं से परे पहुंचना, सवाल करना और गहराई से प्यार करना सिखाया.“

View this post on Instagram

A post shared by sushmiya (@sushant_fangirl_ap)

अंकिता लोखंडे का भी आया रिएक्शन

अभिनेत्री अंकिता के बर्थडे पर श्वेता ने उनकी पोस्ट पर कमेंट कर कहा था कि भाई सुशांत का प्यार हमेशा आपके साथ है. इंस्टाग्राम पर साझा किए गए अंकिता लोखंडे के बर्थडे पोस्ट पर कमेंट कर सुशांत की बहन ने लिखा था, “तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई डियर. आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहें. भाई (सुशांत सिंह राजपूत) का प्यार और आशीर्वाद हमेशा साथ है.

अंकिता ने अपने जन्मदिन के जश्न की तस्वीरें साझा कर कैप्शन में लिखा, “और जन्मदिन की शुरुआत प्यार, हंसी और आशीर्वाद के साथ हुई. मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं.’ बता दें, अंकिता लोखंडे और श्वेता सिंह कीर्ति के बीच एक अच्छा रिश्ता है. दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे को सपोर्ट करती नजर आती हैं.

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×