For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sushmita Sen का All Black Look : एलीगेंस और फैशन का बेमिसाल संगम

सुष्मिता सेन के ऑल ब्लैक लुक ने बिखेरा एलीगेंस का जादू

06:46 AM Apr 20, 2025 IST | Tamanna Choudhary

सुष्मिता सेन के ऑल ब्लैक लुक ने बिखेरा एलीगेंस का जादू

sushmita sen  का all black look   एलीगेंस और फैशन का बेमिसाल संगम

बॉलीवुड की चमकदार हस्ती सुष्मिता सेन भले ही फिल्मों में कम ही दिखती हैं, पर जब भी वह किसी इवेंट में नजर आती हैं, उनकी ख़ूबसूरती और स्टाइल पर सभी की निगाहें टिकी रह जाती हैं।

पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता ने अपनी उम्र के बावजूद कलाई पर फैशन का ऐसा जादू कर दिखाया कि पुराने जमाने की शालीनता और सदाबहार खूबसूरती की मिसाल कायम हो गई।

इस शादी में सुष्मिता सेन ने एक ब्लैक कलर की खूबसूरत रफल साड़ी पहनी, जो उनके फैशन सेंस की दाद देने के काबिल थी।

उन्होंने इस साड़ी के साथ स्लीवलेस, स्क्वायर नेकलाइन वाला एक कस्टममेड क्रॉप ब्लाउज़ चुना, जिसमें बोल्ड स्ट्रैप्स थे।

सुष्मिता ने इस पूरे लुक को बहुत ही अच्छे ढंग से सजाया। जिससे उनका लुक और भी प्रभावशाली बन गया।

उन्होंने अपने लुक को ब्लैक हील्स के साथ पूरा किया। इस अंदाज में उनकी सादगी और क्लासिक टच एक बार फिर साबित हो गई कि फैशन में ओवरड्रामा की जगह बुनियादी स्टाइल भी काफी प्रभाव डालती है।

शादियों के सीजन में अगर आप भी एलीगेंस और स्टाइल का तड़का लगाने की सोच रही हैं, तो सुष्मिता सेन के इस लुक को जरूर अपनाएं।

अगर आप संगीत नाइट या कॉकटेल पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट दिखना चाहती है तो उनके इस स्टाइल को जरुर कैरी करे

इस तरह सुष्मिता सेन ने अपनी एलीगेंस, स्टाइल और आत्मविश्वास से एक बार फिर साबित कर दिया कि सच्चा फैशन समय की सीमा नहीं जानता।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×