'शारीरिक संबंध, अश्लील मैसेज न जाने और क्या-क्या...', इस नामी बाबा पर छात्राओं ने लगाए कई गंभीर आरोप, मचा हड़कंप
Swami Chaitanyananda Saraswati Controversy: देश की राजधानी दिल्ली से हैरान करने वाली एक घटना सामने आई है। वसंत कुंज जैसे पॉश इलाका इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। वसंत कुंज स्थित एक मैनेजमेंट कॉलेज के डायरेक्टर पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगे हैं। 17 छात्राओं ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। छात्राओं की शिकायत पर आरोपी कॉलेज डायरेक्टर चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी नजरबंद बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह कॉलेज एक आश्रम के अंदर चलाया जा रहा था।
Delhi Ashram Swami: कॉलेज के डायरेक्टर है चैतन्यानंद सरस्वती

बता दें कि कॉलेज का नाम शारदा भारतीय प्रबंधन संस्थान है। पीड़ित छात्राओं ने बाबा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं ने बताया है कि कॉलेज में EWS कोटा से पढ़ाई कर रही छात्राओं का यौन शोषण किया जा रहा है। छात्राओं ने चैतन्यानंद सरस्वती पर कई और गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में, छात्राओं ने चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने उनके साथ अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया। वह लड़कियों को व्हाट्सएप पर अश्लील संदेश भेजते थे। इसके अलावा, चैतन्यानंद ने लड़कियों के शरीर को गलत तरीके से छुआ भी।
Who is Swami Chaitanyananda Saraswati? 30 से अधिक छात्राओं ने दिए बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ 32 छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराए हैं। इनमें से 17 छात्राओं ने आरोपी पर गाली-गलौज, गंदी व्हाट्सएप/एसएमएस मैसेज और शरीरिक संबंध के आरोप गाए हैं। पीड़ित छात्राओं ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि संस्थाएं में काम कर रही महिलाओं ने छात्राओं पर चैतन्यानंद की मांग पूरी करने के लिए दबाव बनाया।
Swami Chaitanyananda Saraswati Controversy, Swami Chaitanyananda Saraswati Case: पुलिस को मिले कई सुराग

जांच के दौरान, पुलिस को श्री शारदा भारतीय प्रबंधन संस्थान के बेसमेंट में एक वोल्वो कार खड़ी मिली। जांच में पता चला कि फर्जी राजनयिक नंबर प्लेट 39 UN 1 वाली यह कार कथित स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ डॉ. स्वामी पारसार्थी द्वारा इस्तेमाल की जा रही थी। पुलिस ने कथित स्वामी चैतन्यानंद को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन उन्होंने कभी पुलिस का सहयोग नहीं किया और अब फरार हैं।
Delhi: Police have booked Swami Chaitanyananda Saraswati alias Parth Sarathy in a sexual harassment case after testimonies of about 17 women; investigation also uncovered his car with forged diplomatic plates. He is absconding
(Visuals of SRISIIM Research Foundation) pic.twitter.com/rYhUQyNBg8
— IANS (@ians_india) September 24, 2025
ये भी पढ़ें:कौन हैं सिंगर सरोज, जिन्होंने मां दुर्गा पर बनाया ऐसा वीडियो कि पहुंच गई सलाखों के पीछे?