Swami Rambhadracharya Health: जगद्गुरु रामभद्राचार्य को सांस लेने में दिक्कत, देहरादून के अस्पताल में भर्ती
Swami Rambhadracharya: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य सांस लेने में दिक्कत होने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। देहरादून में बल्लूपुर चौक स्थित सिनर्जी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा।
Swami Rambhadracharya Health Update: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य को सांस लेने में समस्या हो रही है। इस कारण उन्हें प्रयागराज से एयरलिफ्ट कर देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. कमल गर्ग ने बताया कि डॉक्टरों की विशेष टीम उनका इलाज कर रही है। उनकी स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जा रही। स्वामी को मंगलवार की शाम सांस लेने में कठिनाई होने लगी थी।
फरवरी में भी अस्पताल में हुए थे भर्ती
इस साल दूसरी बार स्वामी जी को श्वास संबंधी समस्या हुई है। इससे पहले फरवरी में भी उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथा के दौरान उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई थी। उसके बाद उन्हें सिनर्जी अस्पताल में ही भर्ती करवाया गया था। बाद में उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था। उसके बाद वह स्वस्थ हो गए थे।
पिछली बार मिले थे निमोनिया के लक्षण
पिछली बार डॉक्टरों ने स्वामी जी के मेडिकल टेस्ट में निमोनिया के लक्षण पाए थे। उस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके शिष्य बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अस्पताल पहुंचकर उनसे मिले थे।
कौन हैं स्वामी रामभद्राचार्य?
जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य हिंदू आध्यात्मिक गुरु, संस्कृत विद्वान, कवि और लेखक हैं। वह रामचरित मानस के रचयिता तुलसीदास की स्मृति में चित्रकूट स्थित तुलसी पीठ के संस्थापक हैं। उनका योगदान आध्यात्मिक और सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय है। देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।