Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

t20 World Cup 2024 : रोहित - कोहली के बाद Ravindra Jadeja ने भी लिया टी20 इंटरनेशनल से सन्यास

08:32 AM Jul 01, 2024 IST | Pragya Bajpai

t20 World Cup 2024 : भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में मात देने के साथ इस ट्रॉफी को दूसरी बार अपने नाम किया है। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद अब रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम ने 29 जून को बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर साउथ अफ्रीका की टीम को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में 7 रनों से हरा कर, ट्रॉफी को अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद जहां विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से अपने संन्यास का ऐलान तुरंत कर दिया था तो वहीं एक दिन बाद बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। जडेजा ने इस बात की जानकारी फैंस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ फोटो पोस्ट करते हुए बताई।

HIGHLIGHTS

Advertisement


सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताई जडेजा ने सन्यास की खबर

रवींद्र जडेजा ने अपने संन्यास की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते दी, उन्होंने लिखा कि मैं अपने दिल से कृतज्ञता के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट को अलविदा कहता हूं। एक सरपट दौड़ते की तरह मैंने हमेशा अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करा है और आगे भी अन्य फॉर्मेट में इसे जारी रखने की पूरी कोशिश करूंगा। टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतना एक सपने के होने जैसा था और ये मेरे टी20 इंटरनेशनल करियर का सबसे बड़ा पल भी है। आप सभी का इन यादों के लिए शुक्रिया साथ ही लगातार हौसला बढ़ाने के लिए भी।

t20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में ऐसा रहा रवीन्द्र जडेजा का प्रदर्शन

टी20 इंटरनेशनल में रवींद्र जडेजा के प्रद्रशन को लेकर बात करे तो उन्होंने 74 मैचों 21.46 के औसत से 515 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 127.16 का रहा है, इस दौरान वह 17 पारियों में नाबाद पवेलियन लौटे हैं। वहीं गेंदबाजी में जडेजा ने 71 पारियों में 29.85 के औसत से 54 विकेट अपने नाम किए हैं। इसमें जडेजा ने अपने एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 3 विकेट दिया है। बता दे की टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले के बाद तीन बड़े खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल के फॉर्मेट से सन्यास का एलान कर दिया है। इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा का नामा भी शामिल। जहाँ एक ओर ट्रॉफी जीतने की देश भर में खुसी है वहीं दूसरी ओर इन तीनो ही खिलाड़ियों के सन्यास की खबर सुनकर फैंस बेहद निराश भी है।

Advertisement
Next Article