For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ms से Mrs बनीं Taapsee Pannu, बॉयफ्रेंड संग की सीक्रेट वेडिंग

12:39 PM Mar 26, 2024 IST | Arpita Singh
ms से mrs बनीं taapsee pannu  बॉयफ्रेंड संग की सीक्रेट वेडिंग

होली के खास दिन एक्ट्रेस तापसी पन्नू को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, बताया जा रहा है कि फैंस की फेवरेट तापसी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो संग शादी कर ली है।उन्होंने अभी शादी की ऑफिशियल अनांउसमेंट नहीं की है।

  • तापसी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो संग शादी कर ली है
  • उन्होंने अभी शादी की ऑफिशियल अनांउसमेंट नहीं की है।

कब हुई शादी

रिपोर्ट्स के अनुसार तापसी और मैथियास ने 23 मार्च को उदयपुर में काफी इंटीमेट तरीके से एक दूसरे संग सात फेरे लिए हालांकि, उन्होंने अभी शादी की ऑफिशियल अनांउसमेंट नहीं की है। शादी से पहले के जश्न और सेलिब्रेशन की शुरुआत 20 मार्च को हुई।

तापसी के फ्रैंड्स ने शेयर की फोटो

शादी की खबरों के बीच प्रोड्यूसर-राइटर कनिका ढिल्लन और एक्ट्रेस पावेल गुलाटी की तस्वीरें सामने आई हैं जो तापसी और माथियास के वेडिंग वेन्यू पर थीं। कुछ लोगों ने उदयपुर में शादी से तापसी की छोटी बहन शगुन पन्नू की तस्वीरें भी शेयर कीं, फोटो में तापसी के साथ उनकी फिल्म थप्पड़ की कोस्टार पावेल भी थीं

ग्रुप फोटो में शगुन, पावेल और बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज  और चिराग शेट्टी समेत दूसरे मेहमान दिखाई दे रहे हैं। वे सभी मुस्कुरा रहे थे और ट्रेडिशनल लुक में सजे हुए नजर आए, पावेल गुलाटी ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर रात की एक फोटो भी शेयर की थी जिसमें वह शगुन और दूसरे मेहमान स्ट्रिंग लाइट से जगमगाती सीढ़ियों पर बैठे थे। इसका कैप्शन था, "ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार, वी डोंट नो व्हेयर वी आर!"

 

बॉलिवुड के सेलेब्स नहीं थे शामिल

रिपोर्ट के मुताबिक तापसी के इस खास दिन का हिस्सा कई बॉलीवुड हस्तियां नहीं थीं अनुराग कश्यप, जो तापसी के साथ काफी करीबी रिश्ता शेयर करते हैं और उन्हें मनमर्जियां और दोबारा जैसी फिल्मों में डायरेक्ट कर चुके हैं और सांड की आंख को प्रोड्यूस कर चुके हैं, उन्होनें भी उदयपुर के लिए उड़ान भरी।

कौन हैं मैथियास बो

43 साल के मैथियास बो डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. मैथियास दो बार के यूरोपियन चैंपियन और ओलिंपिक मेडलिस्ट रह चुके हैं। साल 2020 में मैथियास ने बैडमिंटन से संन्यास ले लिया था। मैथियास बो के साथ तापसी करीब 10 साल से रिलेशनशिप में हैं. हालांकि यह जोड़ा हमेशा सुर्खियों से दूर रहकर अपने रिश्ते को बनाए रखा, तापसी अक्सर मैथियास के साथ फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया करती हैं.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×