Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Taapsee Pannu की गोदभराई की रस्म का वीडियो वायरल, कहा- “दुआएं लेकर जा रही हूं”

05:00 PM Aug 08, 2025 IST | Arpita Singh
Taapsee Pannu

बॉलीवुड की टैलेंटेड और दमदार एक्ट्रेस Taapsee Pannu इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में Taapsee Pannu ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने पति मैथियास बो के साथ एक रस्म निभाती नजर आ रही हैं। यह रस्म कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि असल जिंदगी का एक खूबसूरत पल है – उनकी शादी के डेढ़ साल बाद हुई गोदभराई की रस्म। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया है और फैंस तापसी के इस भावुक पल पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

सीक्रेट शादी की चर्चा के बाद अब रस्म की झलक

आपको याद दिला दें कि तापसी पन्नू ने मार्च 2024 में डेनमार्क के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो से शादी की थी। ये शादी उदयपुर में बेहद निजी तरीके से हुई थी। शादी की तस्वीरें और वीडियोज तब मीडिया से काफी छिपाकर रखे गए थे। फैंस को तब काफी हैरानी हुई थी जब उन्हें अचानक पता चला कि तापसी शादी कर चुकी हैं।

और अब, शादी के लगभग डेढ़ साल बाद तापसी की गोदभराई रस्म हुई है, वो भी किसी आलीशान वेडिंग वेन्यू पर नहीं, बल्कि एक बेहद खास जगह – नन्ही कली प्रोजेक्ट के तहत एक NGO में।

Advertisement

नन्ही कली प्रोजेक्ट और Taapsee Pannu का जुड़ाव

Taapsee Pannu सोशल वर्क को लेकर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह बीते कुछ समय से नन्ही फाउंडेशन से जुड़ी हुई हैं और इस फाउंडेशन के ‘नन्ही कली’ प्रोजेक्ट के तहत 100 बच्चियों को गोद भी ले चुकी हैं। यह प्रोजेक्ट वंचित बच्चियों की पढ़ाई और देखभाल के लिए काम करता है। हाल ही में तापसी और उनके पति मैथियास इस एनजीओ में पहुंचे थे। वहां न सिर्फ उनका भव्य स्वागत हुआ, बल्कि संस्था की महिलाओं और बच्चियों ने उन्हें शादी के बाद पहली बार देखकर खास रस्म भी निभाई – गोदभराई की रस्म।

Taapsee Pannu

वायरल हुआ वीडियो: माला, दुपट्टा और ढेर सारी दुआएं

तापसी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो मैथियास बो के साथ एक कमरे में बैठी नजर आ रही हैं। उनके सिर पर पारंपरिक अंदाज में एक सुंदर दुपट्टा रखा गया है और महिलाएं उन्हें गेंदे के फूलों की माला पहना रही हैं। कुछ महिलाएं उनके गोद में फल, मिठाइयां और गिफ्ट्स भी रख रही हैं, ठीक वैसे ही जैसे परंपरागत तौर पर ससुराल से मायके आई बहू का स्वागत किया जाता है। वीडियो में तापसी बेहद भावुक दिख रही हैं। साथ ही बैकग्राउंड में उनका वॉयसओवर भी है, जिसमें वह इस रस्म को बेहद खास और निजी बता रही हैं।

Taapsee Pannu

Taapsee Pannu का इमोशनल वॉयसओवर

वीडियो के साथ तापसी ने जो वॉयसओवर दिया है, वो लोगों के दिल को छू गया। वह कहती हैं –“वैसे तो मैं और मैथियास इन लड़कियों और उनके परिवार से कई सालों से जुड़े हुए हैं, लेकिन यह यात्रा खास थी। हमें भी इस बात का एहसास नहीं था कि शादी के बाद यह हमारी इन लड़कियों से पहली मुलाकात थी। एक बहुत प्यारी रस्म की गई, जो तब होती है जब कोई लड़की शादी के बाद पहली बार अपने घर आती है। जब आप कुछ अच्छा करना चाहते हो, तो रिटर्न में बिना मांगे बहुत कुछ अच्छा आपके साथ होता है। मैं बहुत सारी दुआएं लेकर जा रही हूं।” तापसी की ये बातें सुनकर सोशल मीडिया पर फैंस ने भी उन्हें ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया है।

Taapsee Pannu

Taapsee Pannu का करियर और हालिया फिल्में

बात करें तापसी के वर्क फ्रंट की, तो उन्होंने अब तक बॉलीवुड को कई दमदार फिल्में दी हैं – पिंक, थप्पड़, नाम शबाना, मुल्क, मिशन मंगल, हसीन दिलरुबा जैसी फिल्में तापसी के एक्टिंग टैलेंट की गवाही देती हैं। उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म “फिर आई हसीन दिलरुबा” में उन्होंने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से सभी को इम्प्रेस किया। इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी और सनी कौशल भी नजर आए थे। इसके अलावा तापसी के पास कुछ और दमदार प्रोजेक्ट्स भी पाइपलाइन में हैं, जिनकी अनाउंसमेंट जल्द हो सकती है।

Taapsee Pannu

फैंस बोले– “तापसी आप रियल हीरो हो”

तापसी की इस खास वीडियो के बाद फैंस का सोशल मीडिया पर प्यार उमड़ पड़ा है। किसी ने कहा– “आप सिर्फ एक्टिंग नहीं, इंसानियत में भी स्टार हो तापसी!” तो किसी ने लिखा– “आपके जैसे लोगों की वजह से दुनिया में अभी भी उम्मीद बाकी है।” NGO की बच्चियों से उनका जुड़ाव और इस तरह की परंपरा को निभाना तापसी को बॉलीवुड की भीड़ में एक अलग ही पहचान देता है।

Also  Read: Pati Patni Aur Panga में Sudesh Lehri और Mamta Lehri मचाएंगे धमाल, खोले सेट से कईं राज़

Advertisement
Next Article