For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

तब्बू ने 'भोला' के सेट से अजय संग शेयर की मजेदार तस्वीर, कमेंट में फैंस जमकर लुटा रहे प्यार

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से एक तस्वीर को शेयर किया है। सोशल मीडिया पर दोनों की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है। फैंस इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटाते नजर आए। तब्बू द्वारा शेयर किए गए इस तस्वीर में अजय का बेहद ही अलग अंदाज नजर आ रहा है।

03:47 PM Aug 27, 2022 IST | Desk Team

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से एक तस्वीर को शेयर किया है। सोशल मीडिया पर दोनों की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है। फैंस इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटाते नजर आए। तब्बू द्वारा शेयर किए गए इस तस्वीर में अजय का बेहद ही अलग अंदाज नजर आ रहा है।

तब्बू ने  भोला  के सेट से अजय संग शेयर की मजेदार तस्वीर  कमेंट में फैंस जमकर लुटा रहे प्यार

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन इन
दिनों अपनी फिल्म भोला की शूटिंग में व्यस्त है। बता दें कि अजय इस फिल्म को
डायरेक्ट भी कर रहे हैं। अजय के साथ इस फिल्म में उनकी बी-टॉउन फ्रेंड तब्बू भी
काम कर रही है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से एक तस्वीर को शेयर
किया है। सोशल मीडिया पर दोनों की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है। फैंस इस तस्वीर
पर जमकर प्यार लुटाते नजर आए।
तब्बू द्वारा शेयर किए गए इस तस्वीर में अजय का बेहद ही अलग
अंदाज नजर आ रहा है।

अजय देवगन अपनी दोस्त तब्बू
संग फिल्म भोला की शूटिंग कर रहे है। हाल ही में तब्बू ने फिल्म के सेट से एक
तस्वीर को शेयर किया। तस्वीर को शेयर करते हुए तब्बू ने बताया कि फिल्म से उनके
हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी है। तब्बू ने अजय संग तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा
कि
देखो! हमने साथ में अपनी 9वीं फिल्म पूरी कर ली है

 

दरअसल अजय देवगन संग तब्बू
की यह 9वीं फिल्म है। पहली बार तब्बू और अजय ने 1994
में आई फिल्म विजयपथमें साथ काम किया थाइसके बाद से दोनों ने हकीकत‘ ‘तक्षक
गोलमाल अगेनजैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है। वैसे आपको बता दें कि सिर्फ भोला ही नहीं अजय-तब्बू की ये
जोड़ी बहुत जल्द दृश्यम 2 में दिखाई देने वाली है। हालांकि इस फिल्म में दोनों एक
दूसरे के अपोजिट नहीं दिखने वाले है।

Advertisement

तब्बू के इस पोस्ट पर फैंस
ने जमकर प्यार बरसाया है। लोगों ने अजय और तब्बू की जोड़ी को एक बार फिर बड़े
पर्दे पर देखने के लिए उत्सुकता दिखाई है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि
इस ब्लॉकबस्टर
का इंतजार कर पाना मुश्किल है
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि ओह, दृश्यम वाली जोड़ी
वापिस लौट रही है

Ajay Devgn clocks 30 years in Bollywood: Was immature, unprepared for stardom after Phool Aur Kaante | Bollywood - Hindustan Times

बता दें कि अजय इससे पहले
और भी कई फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। जिनमें
यू, मी और हम‘ (2008) शिवाय‘ (2016) और इसी साल
रिलीज हुई
रनवे 34  शामिल है। भोला अजय की चौथी
डायरेक्टोरियल फिल्म है।

Advertisement
Author Image

Advertisement
×