For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Party Nights के लिए Bollywood एक्ट्रेसस के इन Party looks से लें इंस्पिरेशन

आलिया से लेकर सारा तक, पार्टी के लिए परफेक्ट ड्रेस आइडियाज

10:46 AM May 09, 2025 IST | Yashika Jandwani

आलिया से लेकर सारा तक, पार्टी के लिए परफेक्ट ड्रेस आइडियाज

party nights के लिए bollywood एक्ट्रेसस के इन party looks से लें इंस्पिरेशन

बैचलर पार्टी हो या बर्थडे पार्टी,लड़कियों को ड्रेसअप होना काफी अच्छा लगता है।

अगर आप भी कूल और स्टाइलिश पार्टी लुक ट्राई करना चाहतीहैं, तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

आलिया का ये ब्रालेट वाला सेट पार्टी के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

पलक तिवारी का ये ड्रेस वाला लुक भी बैचलर पार्टी के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं, जो काफी क्यूट लग रहा है।

सारा तेंदुलकर भले ही फिल्मों में एक्टिव नहों, लेकिन उनकी ये शिमरी ब्लैक ड्रेस आप ट्राई कर सकती हैं।

सारा अली खान की ये ब्लैक बॉडीफिट ड्रेस पार्टी के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है।

मलाइका की तरह आप ये ब्लू फुल स्लीव्स वाली बॉडीकॉन ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं।

अगर आप कुछ सिंपल और क्लासी ट्राई करना चाहती हैं, तो आप पलक की तरह ये वन शोल्डर ब्लैक ड्रेस पहन सकती हैं।

हॉट एंड स्टाइलिश लुक के लिए आप तो मलाइका अरोड़ा का ये लेदर ड्रेस रीक्रिएट कर सकती हैं।

क्लासी और एलिगेंट लुक के लिए आप करीना कपूर की ये ब्लैक ड्रेस पहन सकती हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×