For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

छठ घाट पर डुबकी लगाने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना बिगड़ जाएगी तबीयत

04:49 AM Nov 05, 2024 IST | Aastha Paswan
छठ घाट पर डुबकी लगाने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल  वरना बिगड़ जाएगी तबीयत

Health Tips: छठ पूजा में सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है। छठ पूजा के गीत गाए जाते हैं प्रसाद बनता है और घाटों को अर्घ्य देने के लिए सुंदर तरीके से सजाया जाता है। हालांकि छठ घाट पर डुबकी लगाने से पहले आपको जरूरी बातें (Chhath Puja Mistakes) जान लेनी चाहिए।

छठ घाट पर डुबकी लगाए

चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है। इस दौरान ठेकुआ, मौसमी फलों आदि को प्रसाद के रूप में भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और 36 घंटे का निर्जला उपवास रखा जाता है। इसलिए इसे सबसे कठिन व्रत माना जाता है। आपको बता दें कि सूर्यास्त और सूर्योदय के समय अर्घ्य देने के लिए पानी में उतरा जाता है। इसके लिए नदी, तालाब आदि का रुख किया जाता है। कई लोग पार्क आदि में बने छोटे तालाबों में भी अर्घ्य देने जाते हैं। इसके लिए इन घाटों को सुंदर ढंग से सजाया जाता है, जिसका मनोहर दृश्य सभी का दिल जीत लेता है। हजारों की तादाद में लोग इन घाटों पर अर्घ्य देने के लिए इकट्ठा होते हैं।

इन बातों का रखें ख्याल

  • अगर आप नदी में उतर रहे हैं, तो उसकी गहराई का ध्यान रखें और खतरे के साइन बोर्ड को पार न करें। नदियों और तालाबों में पुलिस द्वारा साइन बोर्ड लगाया जाता है कि इस सीमा के बाद पानी गहरा है। उस बोर्ड को पार न करें, क्योंकि वहां हादसा होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। साथ ही, घाटों पर मेडिकल इमरजेंसी के लिए भी सुविधाएं रहती हैं। अगर किसी को चोट लग जाए या कोई हादसा हो, तो वहां तैनात प्रशासनिक कर्मचारियों से मदद लें।

  • इस पर्व में नदी या तालाब में डुबकी भी लगाते हैं। हालांकि, इसके बाद भी कुछ सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए। अगर पानी दूषित हो, तो इससे इन्फेक्शन हो सकता है। वैसे भी, उस पानी में कई लोग एक साथ जाते हैं, इसलिए भी सावधानी बरतना जरूरी है। पानी आंख, नाक या कान में जाने से बीमारी होने का खतरा रहता है। साथ ही, स्किन इन्फेक्शन का खतरा भी रहता है।

  • इसलिए कोशिश करें कि अगर पानी गंदा हो, तो उसमें डुबकी न लगाएं और अगर आपको ऐसा करना भी पड़ रहा है, तो ध्यान रहे कि पानी आंख, नाक, कान और मुंह में न जाए। साथ ही, तालाब से निकलने के बाद घर आकर भी दोबारा स्नान करें और किसी एंटीबैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करें।

  • घाट पर भी ज्यादा समय तक गीले कपड़ों में न रहें। गीले कपड़े में ज्यादा देर तक रहने की वजह से स्किन इन्फेक्शन हो सकता है। इसके अलावा, घर आकर अपने बालों और त्वचा को अच्छी तरह से सुखाएं। गीली जगहों पर बैक्टीरिया आसानी से पनपते हैं।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×