टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मंगलवार के दिन ये अचूक उपाय करने से चमक जाएगी किस्मत

हिंदू शास्‍त्रों में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान का बताया गया है। हनुमान जी को साहस, अग्नि, शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है

06:38 AM Nov 26, 2019 IST | Desk Team

हिंदू शास्‍त्रों में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान का बताया गया है। हनुमान जी को साहस, अग्नि, शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है

हिंदू शास्‍त्रों में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान का बताया गया है। हनुमान जी को साहस, अग्नि, शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है साथ ही ग्रहों का सेनापति भी उन्हें मानते हैं। व्यक्ति पर जहां मंगल के शुभ प्रभाव पड़ते हैं जिससे वह परिश्रमी, महत्वाकांक्षी, स्वंतत्र विचारों वाले और नेेतृत्व करने वाले होते हैं।
Advertisement
साथ ही मंगल का प्रभाव भक्तों पर अशुभ भी होता है जिसकी वजह से असहनशीलता और कलह, विवाद यह सारी चीजें जीवन में आती हैं। ज्योतिष के मुताबिक मंगल दोष बाकी दोषों की तरह ही खतरनाक होता है। मंगल दोष को कैसे दूर करें और महाउपाय से उसकी शुभता के बारे में जानते हैं। 
मंगल दोष से आप ज्यादा पीड़ित हैं तो हनुमान जी की पूजा-अर्चना हर मंगलवार के दिन करें। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित मंगलनाथ मंदिर में भी जाकर आप अपने मंगल दोष को दूर कर सकते हैं। कहते हैं कि ज्यादा परेशानी अगर किसी के जीवन में मंगल दोष से हो रही है तो इसका निवारण आपको मंगलनाथ मंदिर में पूजा करने से दूर हो जाएगा। 
इस दोष से मुक्ति माता मंगला गौरी की पूजा-आराधना करने से मिलती है। 
मंगलवार के दिन या फिर रोजाना भगवान हनुमान जी की पूजा करने से मंगल दोष दूर हो जाता है। जातक जब हनुमान जी की पूजा करेंगे तो वह उस दौरान हनुमान चालीसा या बजरंगबाण का भी पाठ जरूर पढ़ें। पूजा के बाद सिंदूर का टीका बजरंग बील के पैर से लगाएं। ऐसा करने से आपके जीवन से मंगल का दोष दूर हो जाएगा। 
जिन जातकों के ऊपर मंगल दोष हैं वह मंगलवार या फिर रोजाना गुड़ और चने बंदरों को खिलाएं। लाल पुष्प वाला पौधो अपने घर में लगाएं। 
मंगलवार के दिन व्रत रखने से हनुमान जी की कृपा भक्तों पर होती है। 21 या 45 मंगलवार के व्रत रखने से मंगल देव की शुभता भक्ताें पर हो जाती है। 3, 5 या 7 माला जप ऊं अं अंगारकाय नमः का करना चाहिए। अगर आप मंगलवार का व्रत रखते हैं तो नमक का इस्तेमाल न करें। कर्ज से मुक्ति और संतान का सुख मंगलवार के दिन व्रत रखने से होता है। 
लाल मसूर की दाल, लाल कपड़े दान करने से मंगल दोष दूर हो जाता है। 
बाल और नाखून मंगलवार के दिन नहीं काटने चाहिए।
भूमिपुत्र भी मंगल को कहा जाता है इसलिए मिट्टी खोदना भी मंगलवार के दिन मना होता है। गमले, खेत, मैदान आदि मंगलवार के दिन मिट्टी नहीं खोदनी चाहिए। 
बर्तन और श्रृंगार का सामान नहीं खरीदना मंगलवार के दिन चाहिए।
सुई, कैंची,कील, चाकू यह सारी चीजें मंगलवार के दिन नहीं खरीदनी चाहिए। कहते हैं नकारात्मक परिणाम ये चीजें खरीदने से होती हैं। 
Advertisement
Next Article