For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अपने स्ट्रगल पर बात करते हुए अवंतिका दसानी का छलका दर्द, बोली- 'सिर्फ भाग्यश्री की बेटी होने से...'

बी टाउन इंडस्ट्री में सबका मानना है कि स्टारकिड्स के लिए चीजें काफी आसान होती है और उन्हें लगता है कि किसी आउटसाइडर के बदले स्टारकिड्स को यहां बेहतर मौके मिलते है, लेकिन ये बातें मशहूर एक्ट्रेस भाग्यश्री बेटी अवंतिका दसानी के साथ सच साबित होती हुई नजर नहीं आ रही है। अवंतिका ने हाल ही में अपने एक्टिंग करियर से जुड़ी हुई कई ऐसी बातें शेयर की जिसे सुनने के बाद अब लोग काफी हैरान है।

01:46 PM Dec 22, 2022 IST | Desk Team

बी टाउन इंडस्ट्री में सबका मानना है कि स्टारकिड्स के लिए चीजें काफी आसान होती है और उन्हें लगता है कि किसी आउटसाइडर के बदले स्टारकिड्स को यहां बेहतर मौके मिलते है, लेकिन ये बातें मशहूर एक्ट्रेस भाग्यश्री बेटी अवंतिका दसानी के साथ सच साबित होती हुई नजर नहीं आ रही है। अवंतिका ने हाल ही में अपने एक्टिंग करियर से जुड़ी हुई कई ऐसी बातें शेयर की जिसे सुनने के बाद अब लोग काफी हैरान है।

अपने स्ट्रगल पर बात करते हुए अवंतिका दसानी का छलका दर्द  बोली   सिर्फ भाग्यश्री की बेटी होने से

बी टाउन
इंडस्ट्री में सबका मानना है कि स्टारकिड्स के लिए चीजें काफी आसान होती है और
उन्हें लगता है कि किसी आउटसाइडर के बदले स्टारकिड्स को यहां बेहतर मौके मिलते है,
लेकिन ये बातें मशहूर एक्ट्रेस भाग्यश्री बेटी अवंतिका दसानी के साथ सच साबित होती
हुई नजर नहीं आ रही है। अवंतिका ने हाल ही में अपने एक्टिंग करियर से जुड़ी हुई कई
ऐसी बातें शेयर की जिसे सुनने के बाद अब लोग काफी हैरान है।

हाल ही में एक
मीडिया इंटरव्यू के दौरान अवंतिका ने फिल्मी करियर पर बात करते हुए अपने स्ट्रगल का
जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सिर्फ भाग्यश्री की बेटी होने से इंडस्ट्री में काम
नहीं मिलता। इसके साथ ही नेपोटिज्म पर बात करते हुए अवंतिका कहा कि वो नेपोटिज्म
की वजह से एक्टिंग की दुनिया में नहीं आना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने बिजनेस और
मार्केटिंग की डिग्री ली। लेकिन बाद में उन्होंने कॉर्पोरेट जॉब छोड़कर एक्टिंग की
राह पकड़ ली।

इंटरव्यू में अवंतिका
ने कहा, ‘मैंने एक्टिंग के बारे
में नहीं सोचा था। मैं फ्लो में आगे बढ़ी। सच कहूं तो मैंने काफी मेहनत से पढ़ाई
की। कॉलेज में टॉप किया। इसके बाद लंदन भी गई। मैं अच्छा काम कर रही थी, पर उससे ज्यादा खुश नहीं थी। फिर मेरे भाई ने
मुझे प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लेने के लिए कहा और मुझे एक्टिंग से प्यार हो गया।‘

इसके साथ ही
उन्होंने कहा, ‘मुझे ये काफी
पहले ही समझ आ गया था कि यहां मुझे कैसे संघर्ष से गुजरना पड़ेगा। मां ने हम दोनों
को अच्छी तरह से तैयार किया। मैंने अपने भाई को संघर्ष करते देखा था। भाग्यश्री की
बेटी होने से काम नहीं मिलता। सिर्फ परफॉर्मेंस से मिलता है। अगर आप किरदार में
फिट होते हैं, तो ही आपको काम
मिलता है।‘

नेपोटिज्म पर बात
करते हुए अवंतिका ने कहा, एक समय पर मैंने खुद को पीछे करने की भी सोची।
मैं फिल्मी फैमिली, स्टार किड और नेपोटिज्म को लेकर चलने वाली बहस
में पड़ना नहीं चाहती थी। अब जब पीछे मुड़कर देखती हूं तो लगता है कि उन ओपिनियन्स
का कोई मतलब ही नहीं था।

अवंतिका को हाल
ही में मिथ्यावेब सीरीज में देखा गया था जिसमें उनके काम की काफी
तारीफ हुई। इसके साथ ही वो एक तमिल फिल्म में नजर आने वाली है, लेकिन इस इंडस्ट्री
में टिके रहने के लिए उन्होंने इतना तो समझ लिया है कि यहां सिर्फ भाग्यश्री की
बेटी होने से काम नहीं चलेगा। 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×