For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

तमन्ना भाटिया की नई पारी: रोहित शेट्टी की फिल्म में दमदार एक्शन रोल

तमन्ना भाटिया का बड़ा धमाका, रोहित शेट्टी की फिल्म में एक्शन रोल

02:37 AM Apr 20, 2025 IST | Tamanna Choudhary

तमन्ना भाटिया का बड़ा धमाका, रोहित शेट्टी की फिल्म में एक्शन रोल

तमन्ना भाटिया की नई पारी  रोहित शेट्टी की फिल्म में दमदार एक्शन रोल

बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया रोहित शेट्टी की नई फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह जॉन अब्राहम के साथ मुख्य भूमिका निभाएंगी और यह फिल्म मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की रियल लाइफ कहानी पर आधारित है।

बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और अभिनय से पहचान बना चुकीं तमन्ना भाटिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका नाम रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म से जुड़ना। रिपोर्ट्स के अनुसार, तमन्ना को जॉन अब्राहम के साथ इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए कास्ट किया गया है। ये फिल्म एक रियल लाइफ कहानी पर आधारित है, जो मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की जिंदगी पर केंद्रित है।

इस किरदार में आएंगी नजर

फिल्म में जॉन अब्राहम, राकेश मारिया का किरदार निभाते नजर आएंगे, जबकि तमन्ना उनकी पत्नी प्रीति मारिया के रोल में दिखाई देंगी। बताया जा रहा है कि प्रीति मारिया का किरदार एक मजबूत और संवेदनशील महिला का है, जो अपने पति के मुश्किल भरे करियर के दौरान उनका संबल बनी रहती हैं। एक्शन और सस्पेंस से भरी इस फिल्म में तमन्ना का किरदार सिर्फ एक सपोर्टिव पत्नी का नहीं, बल्कि कहानी की रीढ़ की हड्डी के रूप में सामने आएगा।

तमन्ना के लिए फिल्म का किरदार चुनौतीपूर्ण

तमन्ना के करीबियों के अनुसार, वह इस किरदार को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसे अपने करियर का एक नया और चुनौतीपूर्ण कदम मान रही हैं। इससे पहले भी उन्होंने ‘वेदा’ नामक फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ एक छोटा लेकिन यादगार किरदार निभाया था।

रोहित शेट्टी कर रहे फिल्म का निर्देशन

इस फिल्म का निर्देशन खुद रोहित शेट्टी कर रहे हैं, जो अपने दमदार एक्शन और बड़े पैमाने की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म की शूटिंग 18 अप्रैल से मुंबई में शुरू हो चुकी है और इसके लिए शहर के 40 से अधिक लोकेशंस का इस्तेमाल किया जाएगा।

Emraan Hashmi की नई फिल्म ‘ग्राउंड ज़ीरो’ में देशभक्ति और सस्पेंस का दमदार मेल

फिल्म राकेश मारिया की आत्मकथा ‘लेट मी से इट नाउ’ पर आधारित है, जो 26/11 जैसे आतंकी हमलों से जुड़े कई अनछुए पहलुओं को उजागर करती है। ऐसे में फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×