Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Tata Motors Festive Sale: त्योहारी सीजन में टाटा मोटर्स पर भारी लूट! 30 दिन में 1 लाख से अधिक वाहन की हुई बिक्री

06:12 PM Oct 21, 2025 IST | Amit Kumar
Tata Motors Festive Sale (Source: social media)

Tata Motors Festive Sale: त्योहारी सीजन के दौरान देश में गाड़ियों की मांग में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। टाटा मोटर्स ने इस खास समय में बड़ी सफलता हासिल की और महज 30 दिनों में 1 लाख से ज्यादा पैसेंजर व्हीकल्स (कारें और SUV) की बिक्री की। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ शैलेश चंद्रा ने बताया कि नवरात्रि से दिवाली तक के 30 दिनों के अंदर कंपनी ने 1 लाख से ज्यादा गाड़ियों की डिलीवरी की। यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 33% ज्यादा है। उन्होंने इसे कंपनी के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।

Tata Motors Festive Sale: SUV सेगमेंट बना बिक्री का मुख्य आधार

Advertisement
Tata Motors Festive Sale (Source: social media)

Tata Motors Diwali Sale: इलेक्ट्रिक गाड़ियों में भी बड़ी छलांग

टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) पोर्टफोलियो ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। कंपनी ने इस त्योहारी सीजन में 10,000 से ज्यादा EV गाड़ियां बेचीं, जो कि पिछले साल की तुलना में 37% की वृद्धि है। इससे साफ है कि अब ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं।

Tata Motors Sale on Festival: त्योहारी सीजन में ग्राहकों का जबरदस्त उत्साह

कंपनी का कहना है कि इस सीजन की रिकॉर्ड बिक्री से यह साफ है कि बाजार में उनकी गाड़ियों की अच्छी मांग है और ग्राहकों का भरोसा भी बना हुआ है। प्रबंधन का मानना है कि यह रफ्तार आने वाले महीनों में भी जारी रहेगी, क्योंकि कंपनी कुछ नए मॉडल्स की लॉन्चिंग की तैयारी में है।

Tata Motors Festive Sale (Source: social media)

धनतेरस पर पूरे ऑटो सेक्टर में रही जोरदार बिक्री

उद्योग विशेषज्ञों के मुताबिक, सिर्फ धनतेरस के दिन देशभर में सभी कंपनियों ने मिलाकर एक लाख से ज्यादा गाड़ियों की डिलीवरी की। यह ऑटो सेक्टर के लिए अब तक के सबसे मजबूत एक-दिवसीय बिक्री प्रदर्शन में से एक माना जा रहा है। इस दिन करीब 8,500 से 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री हुई, जो कि औसतन 8.5-10 लाख रुपये कीमत वाली गाड़ियों पर आधारित है।

अन्य कंपनियों ने भी किया शानदार प्रदर्शन

मारुति सुजुकी इंडिया, हुंडई मोटर इंडिया और टाटा मोटर्स जैसी बड़ी कंपनियों ने भी इस पूरे त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की। मजबूत ग्राहक भरोसे, जीएसटी सुधारों और त्योहारी माहौल ने मिलकर ऑटो सेक्टर को नई ऊंचाई दी।

यह भी पढ़ें: 5 शानदार कलर ऑप्शन्स, बेहतरीन फीचर्स के साथ TVS ने लॉन्च की अपनी पहली एडवेंचर टूरिंग बाइक, कीमत सिर्फ ₹1.99

Advertisement
Next Article