W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rajasthan: सीएम भजनलाल के काफिले में घुसाने वाले ट्रैक्सी ड्राइवर की मौत, पढ़ें मामला

जयपुर में मुख्यमंत्री के काफिले में टैक्सी घुसाने वाले ड्राइवर पवन ने दम तोड़ दिया है।

02:43 AM Dec 13, 2024 IST | Ranjan Kumar

जयपुर में मुख्यमंत्री के काफिले में टैक्सी घुसाने वाले ड्राइवर पवन ने दम तोड़ दिया है।

rajasthan  सीएम भजनलाल के काफिले में घुसाने वाले ट्रैक्सी ड्राइवर की मौत  पढ़ें मामला
Advertisement

जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में टैक्सी घुसाने वाले ड्राइवर पवन ने दम तोड़ दिया है। पवन हाल में दूसरी बार पिता बना था। इससे पहले इस हादसे में एएसआई सुरेंद्र सिंह की जान चली गई थी। जबकि, घायल चार पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है। बता दें, यह हादसा 11 दिसंबर की दोपहर तीन बजे अक्षयपात्र सर्किल पर हुआ था। घायल टैक्सी ड्राइवर पवन को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

विदेश से नौकरी छोड़कर आया था जयपुर: राजू

मृत टैक्सी ड्राइवर के जीजा राजू ने बताया कि पवन करौली का रहने वाला था। जगतपुरा सात नंबर बस स्टैंड के पास किराए पर कमरा लेकर पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। एक बच्चा ढाई साल का है। दूसरा बच्चा 20 दिनों का। डेढ़ साल पहले विदेश से नौकरी छोड़कर जयपुर आया था। विदेश में करीब डेढ़ साल नौकरी की थी।

उपराष्ट्रपति की कारों के बीच घुस गया था सिलेंडर से भरा ट्रक

इस दुर्घटना के एक घंटे बाद इस सर्किल से निकल रहे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की कारों के बीच एक सिलेंडर से भरा ट्रक घुस गया था। लघु उद्योग भारती द्वारा सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति आए थे। वहीं, सीएम भी इस कार्यक्रम में जा रहे थे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ranjan Kumar

View all posts

Advertisement
×