W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शख्स ने सर्दी से बचने के लिए गर्म चाय से बनाई जैकेट, Viral Video देख चौंक जाएंगे लोग

05:55 PM Nov 13, 2025 IST | Kajal Yadav
शख्स ने सर्दी से बचने के लिए गर्म चाय से बनाई जैकेट  viral video देख चौंक जाएंगे लोग
Tea Man Viral Video (Source: social media)
Advertisement

Tea Man Viral Video: आजकल लोगों के पास टैलेंट की कमी नहीं है। हर दिन सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोगों को कुछ ऐसा देखने को मिल ही जाता है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते होंगे, तो आपने भी ऐसे वायरल वीडियो ज़रूर देखे होंगे। अच्छी Dress का शौक किसे नहीं होता है। सर्दी आते ही लोगों को कपड़ों की चिंता होने लगती है, क्योंकि ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े की ज़रूरत होती है।

आजकल सोशल मीडिया लोगों के लिए ज्ञान, कुछ नया सीखने का एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म बन गया है। क्योंकि लोगों को इससे हर दिन कुछ नया सीखने का मौका मिलता है। सर्दी में चाय पीना किसे पसंद नहीं होता है। सर्दी शुरू होते ही चाय की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। भारत में हर एक व्यक्ति को चाय पीने का बहुत ज्यादा शौक है। बहुत से लोग तो ऐसे भी है, जिनके दिन की शुरुआत बिना चाय के नहीं होती है।

Tea Man Viral Video
Tea Man Viral Video (Source: social media)

ऐसा ही चाय से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स ने ऐसी हरकत की जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया। इस वीडियो में एक आदमी पूरे शरीर को ढकने वाली टी पाउच जैकेट पहने हुए है। हालांकि इस वीडियो को AI के जरिए बनाया गया है। लेकिन जिसने भी इसे बनाया है, उसके टैलेंट की तो तारीफ करनी पड़ेगी।

Tea Man Viral Video: युवक ने बनाई चाय की जैकेट

इस वीडियो में नज़र आता है कि एक आदमी एक बड़े बर्तन में चाय बनाते हुए दिखाई दे रहा है। इसके बाद वो चाय को एक ट्रांसपेरेंट जैकेट के कई पाउच में डालता है। जैकेट में एक सिपिंग स्ट्रॉ भी लगी है, जिससे वह सड़कों पर घूमते हुए चाय पी सकता है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को यकीन नहीं हो रहा है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditya Soni (@adityasoni01_)

 

Viral Video: वायरल वीडियो

वैसे तो हर दिन तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिनसे आपको कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। इस वीडियो को देखने बाद भी आपके दिमाग में यही ख्याल आएगा कि इस बंदे ने Jugaad तो बहुत अच्छा लगाया है। अगर आप भी इस वीडियो को देखना चाहते हैं, तो इसे सोशल मीडिया पर इसे @adityasoni01_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। अब तक इस वीडियो को ढेरों लोग देख चुके हैं।

Also Read: Millionaire Business Woman: अनोखे बिजनेस से महिला बनी लखपति, इस धंधे से कमाए रातों-रात 26 लाख रुपए

Advertisement
Author Image

Kajal Yadav

View all posts

Advertisement
Advertisement
×